Powered by myUpchar
लखनऊ पुलिस जनपद में आयोजित होने वाले समस्त पर्व/त्योहार/आयोजनों को पूर्ण गरिमा व अपेक्षित अनुशासन के साथ सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध
जिसमें मुख्य रूप से लखनऊ के पश्चिमी जोन में ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद तथा बड़ा इमामबाड़ा में सर्वाधिक संख्या में लोग नमाज अदा करने आते हैं। इस हेतु पश्चिमी जोन में उपलब्ध पुलिस बल के अतिरिक्त 05 अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 12 निरीक्षक, 100 उपनिरीक्षक, 05 महिला उपनिरीक्षक, 190 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 38 महिला आरक्षी, 16 कम्पनी, 02 प्लाटून व डेढ़ सेक्शन पीएसी, 02 कम्पनी आर0ए0एफ0 एवं 06 घुड़सवार पुलिस की तैनाती की जा रही है। बकरीद पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा 02 अपर पुलिस अधीक्षक, 05 पुलिस उपाधीक्षक एवं 05 कम्पनी पीएसी एवं 02 कम्पनी आर0ए0एफ0 बल उपलब्ध कराया गया हैं, जो उपरोक्त ड्यूटियों में सम्मिलित है।
सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य रुप से पश्चिमी जोन लखनऊ को 02 जोन व 05 सेक्टर्स में विभक्त कर दिन व रात्रि में शिफ्टवार ड्यूटी लगायी जा रही है तथा 65 हॉटस्पाट चिन्हित करते हुए चिन्हित क्षेत्रों/हॉटस्पॉट में एन्टी सेबोटॉज चेक, एक्सेस कंट्रोल, 74 क्लस्टर मोबाइल, 13 क्यूआरटी तथा डॉयल 112 के वाहनों द्वारा निरन्तर चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जायेगी। मुख्य रूप से ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद तथा बड़ा इमामबाड़ा सीसीटीवी कैमरों तथा 02 ड्रोन कैमरों की निगरानी में रहेंगे, इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित 16 महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों का व्यवस्थापन किया गया है जिनके माध्यम से लगातार निगरानी व वीडियोग्राफी टीमों द्वारा की जायेगी।
इस दौरान अभिसूचना तन्त्र सक्रिय रहेगा तथा सोशल मीडिया माध्यम जैसे- फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प, इन्स्टाग्राम आदि पर तकनीकी टीमों द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी। उपद्रवी एवं शरारती तत्वों द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रतिकूल पोस्ट/प्रतिक्रिया पर तत्काल विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बकरीद त्योहार के दृष्टिगत थाना स्तर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर धर्मगुरुओं, शान्ति सुरक्षा समितियों तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठियां कर ली गयी हैं। सार्वजनिक खुले स्थानों पर कुर्बानी तथा खुले रूप में मांस ले जाने पर प्रतिबन्ध होगा। सॉलिड वेस्ट/अवशेष नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थान पर ही एकत्र किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बकरीद के अवसर पर ईदगाह ऐशबाग, टीले वाली मस्जिद तथा बड़ा इमामबाड़ा के समीप बेरिकेडिंग/ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, जहां पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा। यातायात डायवर्जन प्लान अलग से निर्गत
किया जायेगा। थाना बाजारखाला अन्तर्गत ऐशबाग पुलिस चौकी में कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है जिसमें पुलिस विभाग के साथ-साथ नगर निगम, लोकनिर्माण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलकल आदि विभागों के कर्मचारी
उपस्थित रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति में अपेक्षित सेवा तत्काल उपलब्ध हो सके।
लखनऊ पुलिस जनपद में आयोजित होने वाले समस्त पर्व/त्योहार/आयोजनों को पूर्ण गरिमा व अपेक्षित अनुशासन के साथ सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है।