जनपद हरदोई के समस्त थानों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही 
 

Action taken by all the police stations of Hardoi district against people consuming alcohol in public places
Action taken by all the police stations of Hardoi district against people consuming alcohol in public places
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुशासित बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक  जनपद हरदोई के आदेश के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा जनपद के सर्किलवार कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-

सर्किल नगर- सर्किल नगर के समस्त थानें कोतवाली शहर, कोतवाली देहात व सुरसा द्वारा कुल 19 स्थानों पर 350 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 09 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 02 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 02 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

सर्किल बघौली- सर्किल बघौली समस्त थानें बघौली, कछौना व महिला थाना द्वारा कुल 09 स्थानों पर 60 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 01 व्यक्ति को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 01 स्थान से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

सर्किल बिलग्राम- सर्किल बिलग्राम समस्त थाने बिलग्राम, सण्डी, माधौगंज व मल्लावां द्वारा कुल 14 स्थानों पर 210 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 04 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 03 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उद्देश्य से 02 स्थानों से अवैध अतिक्रमण

हटवाया गया।

सर्किल सण्डीला- सर्किल सण्डीला समस्त थानें सण्डीला, अतरौली व कासिमपुर द्वारा कुल 08 स्थानों पर 109 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 04 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उद्देश्य से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

सर्किल हरपालपुर- सर्किल हरपालपुर समस्त थानें हरपालपुर, सवायजपुर, लोनार, बेहटा गोकुल व अरवल द्वारा कुल 09 स्थान पर 134 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 01 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 05 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

सर्किल शाहाबाद- सर्किल शाहाबाद समस्त थानें शाहाबाद, मंझिला, पाली व पचदेवरा द्वारा कुल 15 स्थान पर

189 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 02 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

सर्किल हरियावां- सर्किल हरियावां समस्त थानें हरियावां, टडियावां, बेनीगंज व पिहानी द्वारा कुल 14 स्थान पर 178 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 04 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

नोट- अभियान के तहत जनपद के कुल 88 स्थान पर 1230 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 14 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए कुल 21 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 11 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

Share this story