जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों ने बलरामपुर महोत्सव के आयोजन का किया समर्थन

सांसद श्रावस्ती रामशिरोमणि वर्मा ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद की प्रतिभाओं को अवसर देने और सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए महोत्सव का आयोजन किया जाना आवश्यक है। बलरामपुर फर्स्ट की पहल को स्वागत योग्य बताते हुए
सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा और गैंसडी विधायक राकेश कुमार यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जनपद के शिक्षा, साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोत्सव के आयोजन को आवश्यक बताया है।
नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने भी मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बलरामपुर महोत्सव के आयोजन को आवश्यक बताया जिससे यहां के प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके। साथ ही साथ बलरामपुर देश एवं प्रदेश के मानचित्र पर स्थापित हो सके।
गौरतलब है कि नागरिक समाज बलरामपुर फर्स्ट ने बलरामपुर महोत्सव के आयोजन को लेकर एक मुहिम चलाई है जिसको बलरामपुर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अब बलरामपुर के लोगों को उम्मीद जगी है कि 18 वर्षों बाद जनपद में बलरामपुर महोत्सव का आयोजन हो सकेगा।