जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों ने बलरामपुर महोत्सव के आयोजन का किया समर्थन

All the public representatives of the district supported the organization of Balrampur Mahotsav
 
All the public representatives of the district supported the organization of Balrampur Mahotsav
 बलरामपुर : बलरामपुर महोत्सव कराने के लिए जनपद के नागरिक समाज बलरामपुर फर्स्ट के नेतृत्व में मुहिम चलाई जा रही है जिसका समर्थन सभी जनप्रतिनिधियों ने किया और महोत्सव के आयोजन को लेकर हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जनपद में महोत्सव का आयोजन कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

All the public representatives of the district supported the organization of Balrampur Mahotsav

सांसद श्रावस्ती रामशिरोमणि वर्मा ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद की प्रतिभाओं को अवसर देने और सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए महोत्सव का आयोजन किया जाना आवश्यक है। बलरामपुर फर्स्ट की पहल को स्वागत योग्य बताते हुए

hh

सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा और गैंसडी विधायक राकेश कुमार यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जनपद के शिक्षा, साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोत्सव के आयोजन को आवश्यक बताया है।

All the public representatives of the district supported the organization of Balrampur Mahotsav

 नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने भी मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बलरामपुर महोत्सव के आयोजन को आवश्यक बताया जिससे यहां के प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके। साथ ही साथ बलरामपुर देश एवं प्रदेश के मानचित्र पर स्थापित हो सके।

hhhh

गौरतलब है कि नागरिक समाज बलरामपुर फर्स्ट ने बलरामपुर महोत्सव के आयोजन को लेकर एक मुहिम चलाई है जिसको बलरामपुर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अब बलरामपुर के लोगों को उम्मीद जगी है कि 18 वर्षों बाद जनपद में बलरामपुर महोत्सव का आयोजन हो सकेगा।

Tags