Powered by myUpchar

' एक पौधा अपनी माँ के नाम' अभियान में सभी क्षेत्रीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

All the local people participated enthusiastically in the campaign 'One plant in the name of your mother'
 
All the local people participated enthusiastically in the campaign 'One plant in the name of your mother'
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)।  पौधारोपण अभियान के अंतर्गत स्थान-,आज़ाद पार्क, निकट शीतलादेवी मंदिर एल डी ए टिकैत राय आवास कॉलोनी राजाजीपुरम,लखनऊ में संस्था जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी  के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ,

पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन  श्रीमती शुभा श्रीवास्तव के द्वारा हुआ, कार्यक्रम में सर्वप्रथम  पार्षद  अनूप कमल सक्सेना  के द्वारा पौधारोपण करके कार्यक्रम का शुभराम्भ किया ,संस्था की पौधारोपण कार्यक्रम की थीम एक पौधा अपनी माँ के नाम अभियान में सभी क्षेत्रीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से सर्वश्री ऋतुराज रस्तोगी (स्टॉफ ऑफिसर ट्रू चीफ वार्डन ),हरीश चंद्रा (DDW),अंकित कुमार (DPW) मिर्ज़ा मुश्ताक बेग (पोस्ट वार्डन), असद महमूद किदवई(P.W) रवि कुमार गुप्ता, आशीष तिवारी,प्रदीप श्रीवास्तव,आकाश सिंह,जीतेन्द्र कुमार, सर्वश्रीमती किरण राणा,रंजना श्रीवास्तव, शुभा श्रीवास्तवके साथ साथ पार्क आस पास के क्षेत्रीय महिला, पुरुषों एवं बच्चों आदि ने पौधा लगाकर पर्यावरण में सुन्दरता और हरियाली बढ़ाने में योगदान दिया।
पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासचिव अरुण कुमार शुक्ला ने सभी का ह्रदय आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Tags