Powered by myUpchar
अल्लीपुर महाविद्यालय के बच्चों को मिले टैबलेट
Students of Allipur Mahavidyalaya got tablets
Tue, 25 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्लीपुर हरदोई में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि श्री आर.पी.शर्मा व अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव जी ने किया। टेबलेट वितरण का कार्यक्रम में परास्नातक (एम.ए.,एम.एस-सी.) कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आर.पी.शर्मा जी ने कहा कि इस महाविद्यालय के द्वारा बच्चों को आनलाइन शिक्षण दिया जा रहा है छात्रों के लिए ई लर्निंग के शिक्षण सिमग्री उपलब्ध करायी जा रही है ।
टैबलेट की भूमिका अद्वितीय है तकनीकी युग में इससे छात्र विभिन्न विषयों की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकते हैं आप सभी अपने स्मार्टफोन टैबलेट का उपयोग आगे की शिक्षा में कर सकते हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव जी ने कहा कि आजकल सम्पूर्ण विश्व की जानकारी सहजता से आनलाइन प्राप्त कर शैक्षिक स्तर को उन्नत किया जा रहा है । नई शिक्षा नीति के आनुसार पी पी टी और प्रोजेक्ट्स बनाने में यह टेबलेट सहायक सिद्ध होंगे। तकनीकी शिक्षा के द्वारा विभिन्न रास्ते सरलता से प्राप्त हो जाते हैं ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ.शशिकांत पांडे, डॉ रश्मि द्विवेदी ,श्री आनंद विशारद,मुकेश कुमार पारुल गुप्ता शिवम शुक्ला,मेघा गुप्ता, अवंतिका अस्थाना आदि महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।