डायमण्ड जुबिली जम्बूरी तमिलनाडू के लिए लखनऊ ,उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय स्टाफ के रूप में ए०एल०टी०(गाइड) चुनी गईं वन्दना तिवारी
Vandana Tiwari selected as ALT (Guide) from Lucknow, Uttar Pradesh as National Staff for Diamond Jubilee Jamboree Tamil Nadu
Fri, 17 Jan 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा इस वर्ष की डायमण्ड जुबिली जम्बूरी का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक SIPCOT इंडस्ट्रियल पार्क मनप्पाराई ,तिरुचिरापल्ली, जिला त्रिची,तामिलनाडु में किया जाएगा।
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ०दिनेश कुमार ने बताया उपरोक्त डायमण्ड जुबिली जम्बूरी के लिए लखनऊ मण्डल के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ,सरोसा -भरोसा, लखनऊ की प्रवक्ता वन्दना तिवारी जो कि ए०एल०टी०(असिस्टेंट लीडर ट्रेनर)गाइड भी हैं,को राष्ट्रीय स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया है।