श्री कृष्ण दत्त एकेडमी, डिग्री कॉलेज में आयोजित हुई 'एलुमनाई मीट'
 

'Alumni Meet' organized at Shri Krishna Dutt Academy, Degree College
'Alumni Meet' organized at Shri Krishna Dutt Academy, Degree College
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय )। श्रीकृष्ण दत्त एकेडमी, डिग्री कॉलेज में आयोजित 'एलुमनाई मीट' ने कॉलेज के पुराने छात्र-छात्राओं को पुनः एक मंच पर आने का मौका दिया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने कॉलेज जीवन से जुड़ी यादों को ताजा किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद, पूर्व छात्रों ने अपने कॉलेज जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए वर्तमान छात्रों को प्रेरित किया। समूह के निदेशक, मनीष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि हम शिक्षा के साथ साथ संस्कार और भारतीय संस्कृति के भी प्रचार प्रसार में भी अपना योगदान दें. कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। म्यूजिकल चेयर, पासिंग द पार्सल और टंग ट्विस्टर्स जैसे मनोरंजक खेलों ने सभी को खूब हंसाया। बीएफए विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी ने दर्शकों को कला के विभिन्न रूपों से रूबरू कराया। इस अवसर पर  नवीन कुलश्रेष्ठ, सह निदेशक उच्च शिक्षा, उप निदेशक निशा सिंह और सह निदेशक कुसुम बत्रा सहित सभी शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।

Share this story