10 मार्च सोमवार को आमलकी एकादशी
Amalaki Ekadashi on Monday, 10 March
Sat, 8 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।10 मार्च सोमवार को आमलकी एकादशी है आमलकी एकादशी उपवास करे, और आवला वृक्ष का स्पर्श करे आवला वृक्ष के नीचे भगवान का पूजन करे आवला भगवान को भोग लगाये और आवले का प्रसाद भी ग्रहण करे प्रसाद मे थोड़ा सा आवला खाये 5 कर्मेन्द्रिय 5 ग्यनेन्द्रिय और एक मन से एकादश इन्द्रियो से उपवास करे और काशी विश्वनाथ मे महादेव का श्रृंगार करे रंगभरी आमलकी एकादशी उत्सव मनाये ।।
सभी भक्तो के लिए भगवान का आदेश है कि तामसी वस्तु जैसे शराब मांसाहार गांजा भाग चून ताम्बाकू लहसुन प्याज जैसी वस्तुओ का सदा सदा के लिए खाना त्याग दे ।
और कलियुग है फिर भी जहां तक हो सके राजसी वस्तुओ को भी त्याग दे ।
केवल सात्विक भोजन भगवान को भोग लगाये और प्रसाद ग्रहण करे ।
एकादशी तीन दिन का व्रत होता है , तीन दिन का व्रत ले एक दिन पहले अर्थात रविवार को भगवान का स्मरण करे और चावल विशेष अन्न होने के कारण भात न खाये और
सोमवार को एकादश इन्द्रियो के साथ अन्न न तो स्पर्श करे और न ही खाये और भगवान की उपासना उपवास करे और मंगलवार को सुबह 06:07मिनट से सुबह 09:06मिनट के बीच आमलकी एकादशी उपवास का पारण अन्न ग्रहण करके या भगवान का चरणामृत ग्रहण करके करे आमलकी एकादशी उपवास करने का पूर्ण फल प्राप्त होगा ।।
बोलिए लक्ष्मी नारायण भगवान की जय हो ।।