आमलकी एकादशी 10 मार्च सोमवार को होगी:इस्कॉन
Amalaki Ekadashi will be on Monday, March 10: ISKCON
Sun, 9 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया कि दिनांक 10 मार्च, 2025 दिन सोमवार को आमलकी एकादशी है l
इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया कि हमें शास्त्रों के अनुरूप सदैव द्वादशी प्रधान एकादशी का व्रत रखना चाहिए और अन्न ग्रहण नहीं करना है (अन्न मे सिर्फ चावल ही नहीं वरन किसी भी प्रकार का अन्न नहीं लेना है)l
हम अपनी शक्ति एवं सामर्थ्य के अनुसार निर्जल, केवल जल लेकर, केवल फल लेकर अथवा एकादशी प्रसाद ग्रहण करके व्रत को रख सकते हैं l
एकादशी व्रत रखने के साथ-साथ अगले दिन समय से व्रत का पारण किया जाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है l
व्रत पारण समय:
दिनांक 11 मार्च मंगलवार को प्रातः 06:20 से 08:16 तक