श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज के टॉपर बने अमन वर्मा प्रधानाचार्य ने दिया ₹11000. 00 का चेक-
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय जीव विज्ञान विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मधु त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जयशंकर श्रीवास्तव सह जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित थे। उन्होंने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में 80% से अधिक अंक लाने वाले सभी मेधावियों को शील्ड, प्रमाण पत्र व उपहार आदि प्रदान कर सम्मानित किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा में पूरे विद्यालय में टॉप करने वाले अमन वर्मा को विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार मिश्रा ने ₹11000-00 का चेक प्रदान कर अन्य विद्यार्थियों का भी उत्साह वर्धन किया। उ उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके इन मेधावियों ने अपने माता-पिता के नाम के साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया है साथ ही अपने शिक्षक और शिक्षिकाओं को गौरवान्वित किया है।