Layoffs News : 2024 में कौन सी कंपनी की छंटनी हो रही है?

America Ki Kitni Company Me Logon Ko Nikala Ja Sakta Hai?

american tech companies in india

American Tech Companies In India

क्या भारत में छंटनी हो रही है?

Unemployment Rate In India 2024

भई एक बात तो है... सरकारी नौकरी वाले दूल्हे का रौला एकदम अलग ही होता है... सरकारी नौकरी वाला दूल्हा मतलब लाइफ सेट... लड़कियां भले ही इससे इत्तेफाक न रखती हों, लेकिन उनके घरवालों की पहली priority एक Government Job वाले दूल्हे की ही होती है... वैसे घरवालों की इस सोच के पीछे छिपी होती है उनकी मोहब्बत, उनका ख़्याल, वो हमारे लिए Financial Stability चाहते हैं... जो कि उन्हें प्राईवेट जॉब वाले लड़कों में नहीं मिलती...

छंटनी के दौर से नहीं बच सके American Tech Companies के Employees, Indian Companies पर भी बुरा असर

हांलांकि, ऐसा नहीं है कि प्राईवेट जॉब वालों में कोई Financial Stability नहीं होती, बस उनपर Financial Security का खतरा मंडराता रहता है... प्राइवेट सेक्टर में आप चाहें कितने भी बड़े मुकाम तक क्यों न पहुंच जाएं... लेकिन जब छंटनी की आंधी चलती है न, तो बड़े से बड़े सूरमा भी उस आंधी में उड़ जाते हैं...  2024 को अभी सिर्फ साढ़े तीन महीने ही गुज़रे हैं लेकिन इतने कम वक्त में लगभग 60 हज़ार employees की छंटनी हो चुकी है... ये आंकड़ा तो सिर्फ Tech Companies का है... सोचिए बाकि कंपनियों में ये आंकड़ा कहां तक पहुंचा होगा... American Tech Companies जैसे Apple, Microsoft's, Amazon और Dell जैसी बड़ी कंपनियां जिनके बेशुमार Assets हैं, वो तक एक बड़े लेवल पर अपने employees को बाहर‌ का रास्ता दिखा रही हैं...

american tech companies in india

बात करें अगर Apple की तो, Apple ने हाल ही में अपने कार प्रोजेक्ट के बंद होने और माइक्रो एलईडी डिस्प्ले के साथ Apple वॉच अल्ट्रा को रद्द करने के बाद बड़े स्तर पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है... कंपनी ने प्रमुख तौर पर कैलिफोर्निया में 600 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की पुष्टि की है... एक रिपोर्ट के मुताबिक 371 कर्मचारी एप्पल के कार प्रोजेक्ट के बंद होने से प्रभावित हुए हैं... Bill Hates की माइक्रोसॉफ्ट present time में ek restructuring के दौर से गुजर रही है, हाल ही में कंपनी ने टीम्स ऐप और ऑफिस को अलग करने का फैसला लिया है... कंपनी AI प्रोडक्ट बढ़ाने पर जोर दे रही है. जिसके चलते उसे कई हिस्सों में कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ रही है... एक रिपोर्ट के अनुसार, इस रिस्ट्रक्चरिंग के हिस्से में कंपनी एआई क्षमताओं को बढ़ाने के मकसद से employees की छंटनी कर रही है...

कंपनियां 2024 में क्यों छंटनी कर रही हैं?

Leading Shopping Company Amazon भी छंटनी करने से नहीं बच पाई है... कंपनी ने 2024 में एक जरूरी restructuring के बाद अपनी cloud computing branch AWS के अंदर सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है... employees को टेक्नोलॉजी, सेल्स और मार्केटिंग टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है... अब बात कर लेते हैं Dell की... American technology company Dell ने भी हाल ही में अपने cost saving का हवाला वाला देते हुए कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है... एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या इस वर्ष 1 लाख 20 हज़ार हो गई है, जबकि पिछले साल कंपनी में 1 लाख 26 हज़ार लोग काम कर रहे थे... इससे मालूम चलता है कि कंपनी ने 6,000 employees को नौकरी से निकाल बाहर किया है...

american tech companies in india

इसके अलावा अगर बात करें Indian Tech Companies की तो Byju’s में भी छंटनी का दौर जारी है... हाल ही में कंपनी से 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान किया गया है... नौकरी से बेदखल किए जाने की जानकारी उन्हें एसएमएस या फोन के जरिये दी जा रही है... इन employees को बिना नोटिस के निकाला गया है... इसके साथ ही Zee Entertainment ने तो 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है... मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी ने कहा कि वो लागत में कमी करने के लिए ये कदम उठा रही है... रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ी एंटरटेनमेंट में करीब 4,577 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से करीब 700 कर्मचारी बाहर निकाल दिए जाएंगे... तो कुल मिलाकर बात इतनी सी है कि Private Sector में Job Security न के बराबर है.

Share this story