अहमदाबाद में अमित शाह का बड़ा बयान: “बिहार के बाद अब बंगाल और तमिलनाडु में भी NDA सरकार बनेगी
रविवार को अहमदाबाद में अमित शाह ने जो दहाड़ लगाई है, उससे बंगाल की दीदी और तमिलनाडु के स्टालिन भाई की नींद उड़ना तय है!
अमित शाह ने साफ-साफ कह दिया – “बिहार के बाद अब बंगाल और तमिलनाडु में भी NDA की सरकार बनेगी!”
तो चलिए आज आपको बताते हैं अमित शाह ने क्या-क्या बम फोड़े और क्यों विपक्ष की धड़कनें तेज हो गई हैं! अहमदाबाद नगर निगम के एक कार्यक्रम में 1500 करोड़ रुपये की खेल परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा, “बिहार में NDA को दो-तिहाई बहुमत मिला, फिर भी राहुल गांधी ईवीएम और वोटर लिस्ट का रोना रो रहे हैं। अरे भाई, सच तो ये है कि देश की जनता कांग्रेस और उसके साथियों को हर कोने में नकार चुकी है!”
फिर सीधे ममता दीदी और स्टालिन को चेतावनी देते हुए बोले – “मैं आज इस मंच से कहता हूँ, तैयार रहिए… बिहार के बाद बंगाल और तमिलनाडु में भी राजग की सरकार आएगी!”अमित शाह ने याद दिलाया कि 2014 से लेकर 2025 तक का सफर लगातार जीत का रहा है।
2024 में नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, दशकों बाद ऐसा रिकॉर्ड बना।
महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और अब बिहार – कांग्रेस हर जगह साफ हो चुकी है।
उन्होंने कहा, “विपक्ष के पास न नेता है, न नीति है, न नीयत है। जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प ले लिया है।”अब सुनिए सबसे जोरदार बात – अमित शाह ने अयोध्या में भगवा ध्वज फहरने के बाद बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने कहा, “जल्दी ही बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा। सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया में जो सम्मान मिल रहा है, वो मोदी जी के नेतृत्व की वजह से मिल रहा है।”
साथ ही अहमदाबाद वासियों से अपील की – “2036 ओलंपिक भारत में होना है, इसके लिए अभी से तैयार हो जाइए। गुजरात और अहमदाबाद दुनिया को दिखाएगा कि भारत अब सिर्फ खेलता नहीं, खेल आयोजित भी करता है!”दोस्तों, अमित शाह का ये बयान सिर्फ बंगाल-तमिलनाडु के लिए नहीं, पूरे विपक्ष के लिए अलार्म है।
जिस तरह बिहार में महागठबंधन की सारी हवा निकल गई, उसी तरह बंगाल में TMC और तमिलनाडु में DMK को भी अब जनता जवाब देने वाली है।
बीजेपी की रणनीति साफ है – जहां-जहां कांग्रेस कमजोर हुई, वहां सहयोगियों के साथ मिलकर NDA अपना परचम लहराएगी।
पश्चिम बंगाल में 2026 और तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पहले से कहीं ज्यादा सीटों के साथ मैदान में उतरेगी।और सबसे मज़ेदार बात – अमित शाह ने ये सारी बातें जिस आत्मविश्वास से कहीं, उससे साफ लग रहा है कि ग्राउंड पर काम बहुत पहले से चल रहा है।
बंगाल में शुभेंदु अधिकारी, तमिलनाडु में अन्नामलाई जैसे नेता पहले से जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं।
अमित शाह ने एक और तगड़ा तीर छोड़ा जो सीधे इंडिया गठबंधन के सीने पर लगा है।
उन्होंने हंसते हुए कहा, “कांग्रेस को तो अब अपने ही गठबंधन में सीटें मांगनी पड़ रही हैं, कभी 40-50 सीटों पर सिमट जाते हैं, कभी सहयोगी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देते हैं।
अब तो इनका हाल ऐसा हो गया है कि जिस राज्य में चुनाव होता है, वहीं इनके नेता भागते फिरते हैं कि हमें टिकट दे दो, हमें सीट दे दो।
लेकिन जनता सब देख रही है – जिस पार्टी ने 60 साल देश को लूटा, अब उसे जनता 60 सीट भी नहीं दे रही!”
हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट हो गई और ये क्लिप भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सच में अमित शाह ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया कि 2024 के बाद इनकी दुकान पूरी तरह बंद होने की कगार पर है!
तो अब सवाल ये है – क्या सच में दीदी और स्टालिन की कुर्सी खतरे में है?
कमेंट में जरूर बताइए कि आपको क्या लगता है – बंगाल और तमिलनाडु में 2026 में NDA की लहर आएगी या नहीं?
