बड़े मंगल पर अमरावती ग्रुप ने आयोजित किया भक्ति व सेवा से परिपूर्ण भंडारा

On Bade Mangal, Amravati Group organized a Bhandara full of devotion and service
 
भंडारे के सफल संचालन की जिम्मेदारी डॉ. पवन कुमार गर्ग ने निभाई। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की।  वहीं दूसरी ओर, केजीएमयू गेट नंबर 2 के समीप स्थित रामेश्वर मंदिर परिसर में भी एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे का आयोजन हर मंगलवार की तरह इस बार भी महावीर भगत पुजारी की देखरेख में हुआ, जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया।  इस आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में पूर्व पार्षद गुड़िया कनौजिया, बंटी कनौजिया, दीपक कनौजिया, शुभम कनौजिया, रितिक कनौजिया, काजल कनौजिया, नैना कनौजिया, मनीष कनौजिया, राजन कनौजिया समेत कई अन्य सेवाभावी जन शामिल रहे।  पूरे आयोजन में श्रद्धा, अनुशासन और सेवा की मिसाल देखने को मिली। भक्तों ने गर्मी और भीड़ के बावजूद आयोजन स्थल पर बनी शांति और सुव्यवस्था की प्रशंसा की।
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।  ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर राजधानी लखनऊ में अमरावती ग्रुप ने भक्ति, सेवा और सांस्कृतिक परंपरा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच आयोजित इस विशाल भंडारे ने हर आगंतुक को अपनापन और समर्पण की भावना से सराबोर कर दिया।

 

अमरावती ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री रजनीकांत मिश्रा और श्री रवि प्रकाश पांडे के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में शहरभर के हजारों भक्तों ने भाग लिया। प्रसाद वितरण, शीतल जल और जलपान की व्यवस्थाओं ने गर्मी और भीड़भाड़ के बावजूद लोगों को सहज अनुभव दिया।

श्री रजनीकांत मिश्रा ने इस अवसर पर कहा,"बड़ा मंगल हमारे हृदय के बेहद करीब है। यह आयोजन न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि लखनऊ की पारंपरिक एकता, करुणा और सामाजिक सौहार्द का उत्सव भी है।"

श्री रवि प्रकाश पांडे ने भी भावना व्यक्त करते हुए कहा,"हमारा प्रयास यही है कि बड़ा मंगल केवल धार्मिक आयोजन न रह जाए, बल्कि समाज से जुड़ने और सेवा करने का माध्यम भी बने।"

आयोजन में श्री सूफियान सिद्दीकी, श्री शशिकांत मिश्रा और श्रीकांत मिश्रा ने भी सहभागिता निभाई और प्रसाद वितरण में सक्रिय सहयोग किया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों की सेवा भावना, सुव्यवस्थित प्रबंधन और भक्तों के चेहरे पर संतोष ने यह साबित कर दिया कि अमरावती ग्रुप केवल रियल एस्टेट जगत का नाम नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों को निभाने वाला एक प्रतिबद्ध संगठन भी है।

श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे आत्मीयता से परिपूर्ण और अनुकरणीय बताया। आयोजन के अंत में अमरावती ग्रुप ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया और श्री हनुमान जी से सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

Tags