बड़े मंगल पर अमरावती ग्रुप ने आयोजित किया भक्ति व सेवा से परिपूर्ण भंडारा

अमरावती ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री रजनीकांत मिश्रा और श्री रवि प्रकाश पांडे के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में शहरभर के हजारों भक्तों ने भाग लिया। प्रसाद वितरण, शीतल जल और जलपान की व्यवस्थाओं ने गर्मी और भीड़भाड़ के बावजूद लोगों को सहज अनुभव दिया।
श्री रजनीकांत मिश्रा ने इस अवसर पर कहा,"बड़ा मंगल हमारे हृदय के बेहद करीब है। यह आयोजन न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि लखनऊ की पारंपरिक एकता, करुणा और सामाजिक सौहार्द का उत्सव भी है।"
श्री रवि प्रकाश पांडे ने भी भावना व्यक्त करते हुए कहा,"हमारा प्रयास यही है कि बड़ा मंगल केवल धार्मिक आयोजन न रह जाए, बल्कि समाज से जुड़ने और सेवा करने का माध्यम भी बने।"
आयोजन में श्री सूफियान सिद्दीकी, श्री शशिकांत मिश्रा और श्रीकांत मिश्रा ने भी सहभागिता निभाई और प्रसाद वितरण में सक्रिय सहयोग किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों की सेवा भावना, सुव्यवस्थित प्रबंधन और भक्तों के चेहरे पर संतोष ने यह साबित कर दिया कि अमरावती ग्रुप केवल रियल एस्टेट जगत का नाम नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों को निभाने वाला एक प्रतिबद्ध संगठन भी है।
श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे आत्मीयता से परिपूर्ण और अनुकरणीय बताया। आयोजन के अंत में अमरावती ग्रुप ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया और श्री हनुमान जी से सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।