Powered by myUpchar
कपूरथला में एक एएसआई को गोली लगी
One ASI was shot in Kapurthala
Fri, 4 Apr 2025

जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स स्थित ईवीएम मशीन स्टोर पर था तैनात
कपूरथला। पंजाब के कपूरथला से बड़ी खबर है। यहां पंजाब पुलिस के एक एएसआई को गोली लगने का मामला सामने आया है। एएसआई जिला प्रशासकीय कांपलेक्स स्थित ईवीएम मशीन स्टोर की सुरक्षा में तैनात था।
एएसआई की पहचान नरिदरजीत सिंह भंगू के तौर पर हुई है। एस-डी सरबजीत राय और डीएसपी सब डिवीजन दीपकरण सिंह ने पुष्टि की है।