कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों के लिए सेवा की मिसाल
An example of service to the elderly in the harsh winter
Sun, 4 Jan 2026
लखनऊ। मानवता, संवेदना और सामाजिक दायित्व का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ईश वेल्फेयर फाउंडेशन, निर्मल एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी एवं लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 04 जनवरी 2026 को वृद्धा आश्रम, सार्वजनिक शिक्षण संस्थान, सरोजनी नगर, लखनऊ में एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थाओं के समर्पित सहयोगियों के सहयोग से वृद्धजनों को 63 रजाइयाँ एवं 31 रजाई कवर सप्रेम वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड में रजाइयाँ पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर आई मुस्कान इस सेवा कार्य की सच्ची सफलता को दर्शा रही थी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह (संरक्षक – ईश वेल्फेयर फाउंडेशन एवं संस्थापक – लखनऊ पुलिस मित्र परिवार),
सरिता सिंह (समाजसेविका), एडवोकेट ऋचा मिश्रा (उपाध्यक्ष – निर्मल एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी) उपस्थित रहीं।
इसके साथ ही धर्मेंद्र मिश्रा, रुचि मिश्रा, मनीषा जी, वीना जी, ज्योति खरे जी, जीतबहादुर पूरी जी सहित अनेक वरिष्ठ सहयोगियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सेवा कार्य को सफल बनाने में रुचि मिश्रा, नूतन वर्मा, शिखा जी, क्षमा जी, भारती जी, संध्या जी, मोनिका जी, अविनाश चंद्र पांडे, अंजली पांडे, शोभा पांडे, उषा मिश्रा, सृष्टि पांडे, चिंतामणि शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव, संजय वर्मा, अजय वर्मा, अनुज श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार, कमलेश मिश्रा सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
आयोजकों ने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में करुणा, सम्मान और सकारात्मक सोच को सशक्त करते हैं तथा जरूरतमंदों के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देते हैं।
