Powered by myUpchar
केनरा बैंक सेवानिवृत्त अधिकारियों की अंचल कार्यालय लखनऊ में अहम बैठक हुई

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।केनरा बैंक सेवानिवृत्त अधिकारियों की अंचल कार्यालय लखनऊ में अहम बैठक हुई। जिसमें बंगलुरु से पधारे सेवानिवृत अधिकारी एसोसिएशन के महासचिव जगदीश जे एस, डी जी एस विधु मोहन, क्षेत्रीय सचिव कांची लाल उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर उपेन्द्र नारायण सेवक पाण्डेय ने की।
केनरा बैंक अधिकारी एसोसिएशन के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट धनंजय कुमार को इस सभा में विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था। सभा की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। सबसे वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारी एम सी शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
शंकर लाल वर्मा, अजय स्वरूप, विधु मोहन, जगदीश,डॉक्टर उपेन्द्र नारायण सेवक पाण्डेय तथा श्रीमती शम्मी साहनी ने दीप प्रज्वलित किया। महासचिव जगदीश जी ने पेंशन अपडेशन, रेस्टोरेशन ऑफ कम्युटेंशन और आई बी ए की ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के मुद्दों पर चर्चा की। स्वागत भाषण सर्व मित्र भट्ट ने तथा धन्यवाद प्रस्ताव अजय स्वरूप जी ने किया।