गोंडा स्टेशन पर अवैध वेंडरिंग व अधोमानक पानी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया
An intensive investigation campaign was launched against illegal vending and substandard water at Gonda station
Sat, 22 Jun 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। मंडल रेल प्रबंधक के आदेश तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशानुसार एवं क्षेत्रीय प्रबंधक गोंडा के नेतृत्व में आज दिनांक 22/06/2024 को प्लेटफार्म निरिक्षक के. एल. यादव एवं उनके टीम द्वारा गोंडा स्टेशन पर अवैध वेंडरिंग व अधोमानक पानी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया
जिसमें 132 अधोमानक पानी की बोतल (फाइव स्टार) पकड़कर एलपीओ कार्यालय में जमा कराया गया तथा अनाधिकृत वेंडरों से ₹2000/- रेल राजस्व में जमा कराया गया। उक्त जानकारी के. एल. यादव प्लेटफ़ॉर्म निरीक्षक, गोंडा ने दी।