Powered by myUpchar

इस्कॉन मंदिर, लखनऊ द्वारा आयोजित "आनंदम" "मंगल महा मिलन" "फूलों की होली" कार्यक्रम के सन्दर्भ में की गई प्रेस वार्ता

Press conference regarding "Anandam" "Mangal Maha Milan" "Phoolon ki Holi" program organized by ISKCON Temple, Lucknow
 
Press conference regarding "Anandam" "Mangal Maha Milan" "Phoolon ki Holi" program organized by ISKCON Temple, Lucknow
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।इस्कॉन मंदिर द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष आयोजित किये जा रहे"आनंदम" "मंगल महा मिलन" "फूलों की होली" कार्यक्रम के संदर्भ मे दिनांक:21-03-2025 शुक्रवार को प्रेस क्लब, हज़रतगंज, लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन दोपहर 03:00 बजे किया गया, जिसमें  अपरिमेय श्याम प्रभु जी, मन्दिर अध्यक्ष, लाल बहादुर यादव प्रभु जी (वाइस चेयरमैन, फेस्टिवल कमेटी)  भोक्ताराम प्रभु जी (वॉइस प्रेसीडेंट), मधुस्मिता प्रभु जी (वॉइस प्रेसीडेंट) उपस्थित रहे l

कार्यक्रम की अध्यक्षता अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा की जायेगी, उल्लेखनीय है कि इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने वर्ष 2015 से लखनऊ एवं आस-पास के शहरों में भक्ति वृक्ष कक्षाऐं की, घर-घर जाकर प्रचार किया और उससे तैयार हुये भक्तों का समागम है "आनंदम" मंगल महामिलन एवं फूलों की होली का कार्यक्रम जिसमे हजारों भक्तों के आने की सम्भावना है l

कार्यक्रम दिनांक: 23-03-2025 रविवार को सायं 04:00 बजे से प्रारम्भ होंगे, जिनका विवरण निम्नवत है:-
1- Rock Band  की प्रस्तुति
2- संकीर्तन - श्रीमान निकेत प्रभु जी द्वारा प्रस्तुति
3- सांस्कृतिक कार्यक्रम
A- प्रभुपाद यूथ आर्मी द्वारा नाट्य प्रस्तुति
B- इस्कॉन गर्ल्स फोरम द्वारा नाट्य प्रस्तुति
4- कथा - श्रीमान गौरांग प्रभु जी (G. B. C. ISKCON)
5- इनामी "गीता ज्ञान प्रतियोगिता-2025" के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः 11000/-, 5000/- एवं 3000/- इनामी राशि गणमान्य अतिथियों द्वारा वितरित की जायेगी l
5- फूलों की होली
6- सुस्वादिष्ट प्रसादम वृहद भंडारा
उक्त कार्यक्रम श्रीमान गौरांग प्रभुजी (G. B. C. ISKCON), माo बृजेश पाठक जी, उप मुख्यमंत्री, उoप्रo, सरकार, स्वतंत्र देव सिंह जी, जल शक्ति मंत्री, उoप्रo, सरकार एवं जयवीर सिंह जी, पर्यटन मंत्री, उoप्रo, सरकार की गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न होंगे।

Tags