अंकिता भंडारी हत्याकांड की जाँच अब CBI करेगी

जन आंदोलन और VIP नाम उजागर करने की मांग के बीच CM धामी का बड़ा फैसला
 
जन आंदोलन और VIP नाम उजागर करने की मांग के बीच CM धामी का बड़ा फैसला
देहरादून। उत्तराखंड की बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की जाँच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की सीबीआई जाँच की सिफारिश करते हुए यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब राज्य में VIP के नाम के खुलासे की मांग को लेकर जन आंदोलन तेज हो गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार ने शुरू से लेकर अब तक निष्पक्षता, पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पीड़िता को न्याय दिलाना है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ ऑडियो क्लिप्स के संबंध में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और उन मामलों में जाँच की प्रक्रिया निरंतर जारी है। सरकार सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल कर रही है।
सीबीआई जाँच की घोषणा के बाद अब आम जनता और पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों, साजिश और कथित VIP भूमिका से पर्दा उठेगा और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।

Tags