एल.पी.सी. ए ब्लॉक  में  वार्षिकोत्सव : स्पेक्ट्रम ऑफ़ इमोशंस
 

L.P.C. Annual function in A Block : Spectrum of Emotions
L.P.C. Annual function in A Block : Spectrum of Emotions
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ पब्लिक कॉलेज, ए ब्लॉक, राजाजीपुरम में वार्षिकोत्सव मनाया गया , जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रेरक जीवनोपयोगी सन्देश दिया I
इस अवसर पर खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में विशेष उपलब्धियाँ अर्जित करने वाले 61 एवं कक्षा 10 में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 63 छात्र तथा एक या एक से अधिक विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 11 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , उनके अभिभावकों को बुके व शाल देकर सम्मानित किया गया I 
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. एस.पी. सिंह (सांसद), पूर्व एम.एल.सी.कांति सिंह, प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, महाप्रबंधक हर्षित सिंह एवं शिखर पाल सिंह, निदेशक नेहा सिंह व गरिमा सिंह, प्रधानाचार्या भारती गोसाईं , हेड मिस्ट्रेस कंचन पाण्डेय, अभिभावक गण तथा बच्चे उपस्थित रहे I

Share this story