श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के पदाधिकारियों की घोषणा एवं महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित

Announcement of office bearers of Shri Guru Ravidas Vishwa Mahapeeth and felicitation ceremony of women organized
 
Announcement of office bearers of Shri Guru Ravidas Vishwa Mahapeeth and felicitation ceremony of women organized
सहारनपुर।  हसनपुर स्थित लोकहित चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के तत्वावधान में पदाधिकारी घोषणा एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट धूम सिंह एवं महात्मा बेगराज दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी रविंदर जी ने की तथा संचालन उदय भारती ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एडवोकेट धूम सिंह ने कहा कि जगतगुरु श्री गुरु रविदास महाराज ने “मन चंगा तो कठौती में गंगा” का संदेश देकर समाज को सत्य, समता और एकता का मार्ग दिखाया। उन्होंने बताया कि लगभग 650 वर्ष पूर्व गुरु महाराज ने समानता और भाईचारे का जो संदेश दिया था, आज वही संदेश पूरी दुनिया में प्रसारित हो रहा है और श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ उसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

Hebeb

मुख्य अतिथि महात्मा बेगराज दास ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु रविदास महाराज ने समाज को प्रेम, समानता और आपसी सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने गुरु महाराज की वाणी का उल्लेख करते हुए कहा—
“ऐसा चाहूं राज में, जहां मिले सबन को अन्न,
छोट-बड़ो सब सम बसें, रविदास रहे प्रसन्न।”
कार्यक्रम के दौरान लोकहित चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के बैनर तले महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन एवं प्रेस (इस्त्री) का वितरण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं को सिलाई मशीन एवं प्रेस वितरित किए गए, जो मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के संयोजक पंकज मौर्या रहे। इसी अवसर पर उन्हें प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया, जबकि अनिल श्रवण को क्षेत्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चौधरी रविंद्र प्रधान, पंकज मौर्या, अभिजीत सैनी, राजू पार्षद, नरेश्वर जी एडवोकेट, निर्दोष कुमार, राजकुमार राणा, प्रवेश, उदय भारती, मनीता गौतम, जी डाबरे, तोसी गौतम, अर्जुन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

Tags