अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न 
 

Annual convention of All India Ex-Servicemen Service Council Avadh Province concluded
Annual convention of All India Ex-Servicemen Service Council Avadh Province concluded
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत का वार्षिक अधिवेशन साईं गेस्ट हाउस साईं विहार कॉलोनी निकट ओपी चौधरी डेंटल कॉलेज रायबरेली रोड लखनऊ में लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। भारत माता के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।

विगत दिनों  मां भारती की रक्षा करते हुए बलिदानियों एवं साथियों मेजर जनरल एन एन  गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, मेजर जनरल एन बी सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह(आई ए एस)उपाध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। महासचिव विजय नारायण द्वारा मंचासीन का परिचय,स्वागत, सम्मान कराया गया। संगठन गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

महासचिव विजय नारायण तिवारी का उद्बोधन, मातृशक्ति अध्यक्ष मंजू सिंह का उद्बोधन, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव कर्नल लक्ष्मीकांत तिवारी का उद्बोधन हुआ। विशिष्ट अतिथि सुधा सिंह पत्नी स्वर्गीय मेजर जनरल एनबी सिंह, कर्नल अनिल अहूजा, कर्नल दयाशंकर दुबे, कैप्टन इंदल सिंह चंदेल रहे।प्रांतीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस तोमर का अध्यक्षीय उद्बोधन हुआ।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अवध प्रांत विजय नारायण तिवारी ने किया। कार्यक्रम में कर्नल लक्ष्मीकांत तिवारी, कर्नल आर बी सिंह, कर्नल अनिल अहूजा, कर्नल दयाशंकर दुबे, कर्नल शरद शुक्ला, कर्नल लव शंकर त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस तोमर, मेजर कुलदीप शुक्ला, कैप्टन इंदल सिंह चंदेल, कैप्टन सरोज, सूबेदार दिनेश पांडे, सीपीओ पारिजात मिश्रा,सूबेदार अशोक कुमार पांडे, वारंट ऑफिसर ललित मोहन पंत, सी पी ओ घनश्याम केसरी, सी पी ओ दिनेश पांडे, सूबेदार मेजर राजीव चौहान, सूबेदार श्रीप्रकाश पाठक अयोध्या, हवलदार राकेश बहादुर सिंह रायबरेली, हवलदार राजीव सिंह हरदोई, सुधा सिंह पत्नी स्वर्गीय मेजर जनरल एनबी सिंह, मंजू सिंह पत्नी कर्नल आर पी सिंह, पूनम सिंह पत्नी नायब सूबेदार सूरजभान, गंगा भट्ट, दीपमाला सिंह पत्नी संजय कुमार सिंह सहित अवध प्रांत के सभी जिलों के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Share this story