एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गोमती नगर में वार्षिक उत्सव ‘लिटरेरी लैंडस्केप्स’ हर्षोल्लास के साथ संपन्न
लखनऊ। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, विराज खंड-5, गोमती नगर, लखनऊ का वार्षिक उत्सव 17 दिसंबर 2025 को अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस वर्ष समारोह का विषय ‘लिटरेरी लैंडस्केप्स’ रहा, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को साहित्य की विस्तृत और समृद्ध दुनिया से परिचित कराया गया।यह कार्यक्रम विद्यालय की संस्थापिका डॉ. अमिता चौहान के मार्गदर्शन तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एमिटी गुरुग्राम सेक्टर-46 की प्रधानाचार्या डॉ. आरती चोपड़ा तथा एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अनिल वशिष्ठ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और अपने गरिमामयी सान्निध्य से समारोह की शोभा बढ़ाई।
समारोह के शुभारंभ में प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मिश्रा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें वर्षभर की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं समग्र प्रगति का विस्तृत विवरण दिया गया।
वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने साहित्यिक कृतियों पर आधारित मनमोहक नृत्य-नाट्य एवं संगीतमय प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों में रवींद्रनाथ ठाकुर, जे.के. रोलिंग और विलियम शेक्सपियर जैसे महान साहित्यकारों की रचनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इन प्रस्तुतियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा।
अपने संदेश में प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में पुस्तक-प्रेम विकसित करने में विद्यालय और अभिभावकों की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने सांस्कृतिक संध्या को सफल बनाने हेतु अपनी बहुमूल्य उपस्थिति देने वाले सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
