संस्थान में हुआ एक और फार्मेसी का शुभारंभ

Another pharmacy started in the institute
Another pharmacy started in the institute
त्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय  )। मरीजों और उनके तीमारदारों की सुविधा हेतु संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक स्थित ओ०टी०में  ओ०टी०फार्मेसी की गई शुरुआत। संस्थान के निदेशक प्रो०(डा०) सी०एम० सिंह द्वारा किया गया फार्मेसी का उद्घाटन।
इस फार्मेसी की शुरुआत से ऑपरेशन के लिए जाने वाले मरीजों के तीमरदरों को अब लाइन में नहीं लगना होगा। मरीज के ऑपरेशन में लगने वाला सामान वहीं  ओ०टी० में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
पूर्व में उन्हें दूसरी बिल्डिंग में स्थित फार्मेसी में जाना पड़ता था।ओ०टी०फार्मेसी की शुरुआत से अब संस्थान में कुल 12फार्मेसी संचालित होगई हैं। हॉस्पिटल ब्लॉक में 03, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 03, ऑनकोलॉजी भवन में 01,न्यू रजिस्ट्रेशन हाल में 01 और  शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मात्र एवम शिशु रेफरल चिकित्सालय में 03 फार्मेसी संचालित है।फार्मेसी उद्घाटन के दौरान संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो0ए0के सिंह,, चिकित्सा अधीक्षक, प्रो0विक्रम सिंह, एच0आर0एफ,अध्यक्ष,प्रो0 ममता हरजाई,प्रो0स्मिता चौहान,प्रो0विनीत कुमार,प्रो0पी0के0दास,एवम अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Share this story