अनुकल्प, सृष्टि और दिव्यांशी ने जीती एएसआईएससी जोनल ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता

Anukalp, Shrishti and Divyanshi won ASISC Zonal Drawing and Painting Competition
 
प्रत्येक वर्ग में उभरे प्रतिभाशाली विजेता प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशीलता, रंग संयोजन और विषय चयन से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया।  सब जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रथम स्थान: अनुकल्प सिंह, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर  द्वितीय स्थान: मैमुना जावेद, मॉडर्न एकेडमी  तृतीय स्थान (संयुक्त): वंशिका कश्यप (सेंट थॉमस), देवांशी त्रिपाठी (गुरुकुल एकेडमी)  जूनियर वर्ग में कला का जादू प्रथम स्थान: सृष्टि शर्मा, सेंट थॉमस मिशन स्कूल  द्वितीय स्थान (संयुक्त): अनुशा राशिद (लखनऊ पब्लिक स्कूल) और संसृति (सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल)  तृतीय स्थान: वैशाली रॉय, गुरुकुल एकेडमी  सीनियर वर्ग में प्रभावशाली चित्रण प्रथम स्थान: दिव्यांशी सिंह, रिवरसाइड एकेडमी  द्वितीय स्थान: प्रशस्ति सिंह, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर  तृतीय स्थान: राशिका जायसवाल, सेंट थॉमस मिशन स्कूल  🖌️ निर्णायक मंडल और आयोजन समिति प्रतियोगिता में प्रख्यात चित्रकार पंकज और उनकी टीम ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उनके मूल्यांकन के आधार पर प्रतिभागियों के चित्रों को अंकित किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक फादर जेसन जोसफ, प्रधानाचार्या रूपम दुबे तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।सेंट थॉमस मिशन स्कूल, लखनऊ में आयोजित ए.एस.आई.एस.सी. जोनल स्तरीय ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में रचनात्मकता और कला प्रतिभा की उत्कृष्ट मिसाल देखने को मिली। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों के कुल 49 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों—सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग—में आयोजित की गई।

प्रत्येक वर्ग में उभरे प्रतिभाशाली विजेता

प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशीलता, रंग संयोजन और विषय चयन से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया।

सब जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • प्रथम स्थान: अनुकल्प सिंह, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर

  • द्वितीय स्थान: मैमुना जावेद, मॉडर्न एकेडमी

  • तृतीय स्थान (संयुक्त): वंशिका कश्यप (सेंट थॉमस), देवांशी त्रिपाठी (गुरुकुल एकेडमी)

जूनियर वर्ग में कला का जादू

  • प्रथम स्थान: सृष्टि शर्मा, सेंट थॉमस मिशन स्कूल

  • द्वितीय स्थान (संयुक्त): अनुशा राशिद (लखनऊ पब्लिक स्कूल) और संसृति (सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल)

  • तृतीय स्थान: वैशाली रॉय, गुरुकुल एकेडमी

सीनियर वर्ग में प्रभावशाली चित्रण

  • प्रथम स्थान: दिव्यांशी सिंह, रिवरसाइड एकेडमी

  • द्वितीय स्थान: प्रशस्ति सिंह, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर

  • तृतीय स्थान: राशिका जायसवाल, सेंट थॉमस मिशन स्कूल

 निर्णायक मंडल और आयोजन समिति

प्रतियोगिता में प्रख्यात चित्रकार पंकज और उनकी टीम ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उनके मूल्यांकन के आधार पर प्रतिभागियों के चित्रों को अंकित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक फादर जेसन जोसफ, प्रधानाचार्या रूपम दुबे तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Tags