Anushka Jaiswal : UP की बेटी 27 साल की उम्र में कर दिया ये कमाल
सब्ज़ी की खेती करके लाखो रूपए कमा रहे है
अनुष्का जैस्वाल पढ़ाई करने के अलावा दुसरे कामों में भी नाम कमा रही है। आज हम आप को एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने वाले है जो सिर्फ सब्ज़ी की खेती करके लाखो रूपए कमा रहे है reports के मुताबिक अनुष्का ने जब farming की शुरुआत करि थी, तब उनकी age सिर्फ 23 साल की ही थी और अब 27 साल की age में वो हर महीने 2 लाख रुपये की कमायी कर लेती है .
एक इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया कि year 2021 में लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के सिसेंडी गांव में एक एकड़ जमीन लीज पर लेकर farming की starting की थी. उन्होंने बताया कि government की तरफ से farming करने के लिए 50 परसेंट सब्सिडी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एक एकड़ जमीन पर पॉली हाउस की starting की थी और आज अनुष्का 6 एकड़ की जमीन पर सब्जी की खेती कर रही हैं, जिससे उन्हें काफी profit हो रहा है.
job करने के बजाये farming करने का फैसला किया था
उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्होंने job करने के बजाये farming करने का फैसला किया था, तो कई लोगों उनपर सवाल उठाए थे, लेकिन काफी सारी मुश्किलों के बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज लाखों रुपये की earning कर रही हैं. अनुष्का जायसवाल ने बताया कि लखनऊ की सभी मंडियों और शॉपिंग मॉल में भी उनके खेत की उगाई हुई सब्जियां बिकती हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी अच्छा profit हो रहा है. अपने family के बारे में उन्होंने बताया कि उनके पापा trader है और मां हाउसवाइफ हैं. उनके भाई पायलट, बहन वकील है और भाभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
farming की ट्रेनिंग लेकर जमीन लीज पर ली
अनुष्का बताती हैं कि उनके पास खेती का कोई experience नहीं था, इसलिए उन्होंने farming की ट्रेनिंग लेकर जमीन लीज पर ली और फिर labours को भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खेती करने की ट्रेनिंग दी.
आपको बता दें कि अनुष्का जायसवाल के एक एकड़ जमीन पर बने पॉली हाउस में 50 टन इंग्लिश ककड़ी और 35 टन लाल पीली शिमला मिर्च का production हुआ था. वहीं लखनऊ की सब्जी मंडियों और मॉल में उनके खेत की उगाई गई सब्जियों की काफी डिमांड है.
जज़्बा जिससे हर impossible काम भी possible हो जाते है
इसके अलावा वो अपने खेत में किसी तरह के केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं करती हैं. उनका कहना है कि वो Biological method से सब्जियों की खेती करती हैं, जो पूरी तरह से Chemical-free है. उन्होंने बताया कि Horticulture Department से Drop More Crop के तहत 90 परसेंट की सब्सिडी मिली है, जिससे सब्जियों की खेती पर कम खर्चा होने के साथ ज्यादा production होता है.
इसी लिए कहा जाता है कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है ,बस होना चाहिए तो वो है हुनर और जज़्बा जिससे हर impossible काम भी possible हो जाते है आप की degree से ज़्यादा आप की skill मायने रखती है और आप का मुकाम तक पोहोचने का जस्बा ही आप को आगे ले जाता है Anushka jaiswaal की जैसी लड़की हर माँ बाप और family के लिए एक गर्व की बात है