प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की:डॉ. शिल्पा पाण्डेय
Efforts of students participating in the competition were appreciated: Dr. Shilpa Pandey
Mon, 7 Jul 2025
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)। टाउन हॉल पब्लिक इंटर कॉलेज, अलीगंज शाखा में वार्षिक करेंट अफेयर्स एवं जनरल नॉलेज क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में टाऊन हॉल विद्यालय समूह की टीमों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन दे कर अपनी उच्च स्तर की बौद्धिक क्षमता से अवगत कराया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आंचलिक विज्ञान केंद्र, लखनऊ की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शिल्पा पांडे रहीं जिन्होंने विभिन्न श्रेणी की विजेता टीमों के विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दे कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में डॉ. पांडे ने बच्चों को पाठ्य क्रम के ज्ञान के अलावा करेंट अफेयर्स एवं जनरल नॉलेज की जानकारी की आगे कैरियर में महत्व बताया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान की रुचि बढ़ाना तथा आपसी प्रतिस्पर्धा के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास करना था।
