आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए तैयारी शुरू करने के लिए उचित प्रयास किये जायें:मेजर बी एस त़ोमर

बैठक में निम्न पदाधिकारी उपस्थित हुए :-
1. कर्नल आर वी सिंह - संरक्षक
2. मेजर बी एस तोमर - अध्यक्ष, अवध प्रान्त
3. कैप्टन सरोज सिंह - उपाध्यक्ष, अवध प्रान्त
4. सूबे. मे. जेबीएस चौहान - महासचिव अवध
5. सीपीओ डीडी पांडे, कोषाध्यक्ष, अवध
6. एडवोकेट पारिजात मिश्रा - अध्यक्ष लखनऊ
7. वारंट आफिसर एल एम पंत - उपाध्यक्ष लखनऊ
8. कैप्टन अरविंद सिंह - सचिव लखनऊ
9. कैप्टन बीएस कान्याल - प्रचार प्रमुख, लखनऊ
10. सूबे. मे. पी सुरेश कुमार आदि संगठन के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे I
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई------
आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने हेतु तैयारी शुरू करने के लिए उचित प्रयास किये जायें ऐसा निवेदन एवं अपेक्षा की गई। अतः लखनऊ सहित अवध प्रान्त के सभी जिलों के अध्यक्षों/सचिवों से अपेक्षा है कि कारगिल विजय दिवस हर जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने का पूर्ण प्रयास हो। और आयोजन के उपरांत विवरण सहित कुछ फोटोज़ भी ग़्रुप में शेयर किये जायें तो उत्तम रहेगा।
मेजर बी एस तोमर साहब ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हमें राष्ट्रीय मुद्दों को हमेशा सर्वोपरि रखना चाहिए I
संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को अपने अपने स्तर पर लगातार प्रयासरत और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए I
इसी के साथ-साथ अन्य सैनिक संगठनों से कैसे जुड़े और उनको हम लोग किस तरह से मजबूत कर सकते है इस पर भी विचार करना चाहिए I
अन्य सामाजिक संगठन, सरकार और प्रशासन से मेल मिलाप करने पर चर्चा हुई I
सैनिक और समाज दोनों का आपस में सौहार्दपूर्ण सहयोग होना चाहिए लेकिन अक्सर ये देखा गया है कि सैनिकों के मामले में सामाजिक स्तर में लगातार गिरावट आ रही है उनका समाज द्वारा कई बार अवहेलना का शिकार होना पड़ता है I इसलिए सैनिक और सामाजिक संगठनों की और भी जिम्मेदारी बनतीं है कि आपसी सहयोग और मेल मिलाप के द्वारा एक दूसरे का सहयोग करें जिससे हमारा समाज और राष्ट्र दोनों सशक्त और शक्तिशाली बने I
मेजर BS तोमर साहब ने वृक्षारोपण के महत्व को जरूरी बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि प्रकृति को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है और आने वाले सप्ताह में सभी लोगों द्वारा अपने अपने इलाके में वृक्षारोपण जरूर करें ताकि हवा की गुणवत्ता अच्छी हो और हमारी धरती पर हमेशा संतुलित हरियाली बनी रहे I
संगठन संरक्षक Col RV Singh साहब ने सभी भूतपूर्व सैनिकों को ECHS द्वारा निर्देशित Guideline का Empanelled हॉस्पिटल द्वारा सही तरीके से लागू ना करने और भूतपूर्व सैनिकों को परेशान करने के सन्दर्भ में ये आश्वासन दिया कि वो ECHS के संबंधित अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान करवाएंगे ताकि किसी भी सैनिक को परेशानियों का सामना ना करना पड़ेI
लखनऊ महानगर के अध्यक्ष पारिजात मिश्रा जी ने संगठन में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही उन्होंने एक निश्चित अन्तराल पर संगठन की बैठक के आयोजन को जरूरी बताया I
महा सचिव अवध प्रांत सुबेदार मेजर JBS चौहान ने मथुरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी और प्रशिक्षण शिविर के महत्त्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख करते हुए सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया I
इसी के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों को गृह कर में छूट और Toll टैक्स में छूट जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई और भविष्य में इस पर कोई ठोस कदम उठाए जाने के लिए प्रतिबद्ध किया I
बैठक के अन्त में सभी पदाधिकारियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी I तदुपरांत बैठक का समापन किया गया I