पुणे में होने वाली 69वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए अर्पण पांडेय यूपी टीम के प्रबंधक नियुक्त
Arpan Pandey appointed as manager of UP team for the 69th National Karate Championship to be held in Pune
Mon, 19 Jan 2026
बलरामपुर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 69वीं मध्यमिक विद्यालय अंडर-17 बालक/बालिका राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए बलरामपुर जनपद के भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज, उतरौला के व्यायाम शिक्षक श्री अर्पण पांडेय का चयन उत्तर प्रदेश टीम के प्रबंधक के रूप में किया गया है।
शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर राज्य क्रीड़ा संस्थान, अयोध्या द्वारा उन्हें बालक एवं बालिका—दोनों टीमों के प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पुणे (महाराष्ट्र) में किया जाएगा।
अर्पण पांडेय के उत्तर प्रदेश टीम का प्रबंधक बनाए जाने पर जनपद में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद, जिला खेल कोषाध्यक्ष कुमेश सरोज, जिला सचिव मो. सुहेल, प्रधानाचार्य अशोक कुमार पांडे, राकेश सिंह, साधना पांडे, वंदना वर्मा, कैप्टन वी.के. शुक्ला, रीता चौधरी, व्यायाम शिक्षक नसीम अहमद, अभय शंकर, नवीन पाल, सईद अहमद, मदन लाल, रश्मि सिंह, स्मिता पाठक, विष्णु सैनी, प्रशांत सिंह, मो. शाहिद, रूपेंद्र त्रिपाठी, उमेश चंद्र तिवारी, उमेश चौधरी, शिक्षक नेता भगवती प्रसाद शुक्ल, रमेश चंद्र, अवधेश द्विवेदी, सुरेश यादव सहित अनेक शिक्षकों एवं शिक्षण संगठनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
