अर्पित महिला कल्याणकारी संस्था द्वारा गरम कपड़ों व कंबलों का वितरण
वर्ष के अंतिम रविवार को मंजू रावत की अध्यक्षता में अर्पित महिला कल्याणकारी संस्था द्वारा पेपर मिल कॉलोनी में गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क गर्म कपड़ों और कंबलों का वितरण किया गया। संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से कपड़ा बैंक संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सर्दी, गर्मी एवं बरसात के मौसम के अनुसार जरूरतमंदों को समय-समय पर निःशुल्क वस्त्र उपलब्ध कराए जाते हैं। इस पहल का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मौसम की मार से सुरक्षित रखना है।

कार्यक्रम के संयोजक हेमेंद्र सिंह रावत रहे। इस अवसर पर संस्था की सचिव संतोषी भंडारी सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। कपड़ा वितरण में सुषमा, स्वाति मालवीय, पूजा पांडे, शेखर मालवीय, उमेश चंदाना तथा क्षेत्रीय पार्षद राजेश सिंह ‘गब्बर’ ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार समाज सेवा के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
