चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम का नेट अभ्यास, अर्शदीप को लगी चोट, बुमराह-पंत ने किया वॉर्मअप
Indian team's net practice before the fourth test, Arshdeep injured, Bumrah-Pant did warm up
Fri, 18 Jul 2025
England vs India 4th test match : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में फिलहाल भारत 1-2 से पीछे है। अब टीम की नजरें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में बराबरी हासिल करने पर टिकी हैं। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहैम में अभ्यास सत्र में भाग लिया।
लॉर्ड्स टेस्ट की थकान के बाद फ्रेश माहौल में तैयारी
लंदन से लगभग एक घंटे की यात्रा कर जब भारतीय टीम ग्राउंड पर पहुँची, तो खिलाड़ी यात्रा की थकावट से प्रभावित दिखे। हालांकि, ड्रेसिंग रूम के सकारात्मक और संगीतमय माहौल ने उनका मनोबल बढ़ा दिया। हनुमान चालीसा से लेकर अंग्रेज़ी पॉप और पंजाबी गीतों तक की धुनों ने खिलाड़ियों को आरामदायक महसूस कराया।
बुमराह और पंत का सीमित अभ्यास
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने केवल हल्का वॉर्मअप किया और जिम सेशन में हिस्सा लिया। पंत अंगुली की चोट से उबर रहे हैं, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट से पहले उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है। बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों ने कार्यभार प्रबंधन के तहत गेंदबाजी नहीं की, जिससे संकेत मिलता है कि अगले टेस्ट में इनमें से किसी को आराम मिल सकता है।
अर्शदीप सिंह को अभ्यास के दौरान चोट
अभ्यास सत्र के दौरान एक चिंताजनक क्षण तब आया, जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी करते समय हाथ में चोट लग गई। वह प्रसिद्ध कृष्णा के साथ गेंदबाजी कर रहे थे, जब बल्लेबाज साई सुदर्शन के शॉट को रोकने की कोशिश में उन्हें यह चोट लगी। कप्तान शुभमन गिल ने बाद में कोच से कहा कि अर्शदीप अब बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे। उन्हें बाएं हाथ पर पट्टी बांधे घूमते देखा गया।
कोच मोर्ने मोर्कल को करनी पड़ी गेंदबाजी
अर्शदीप की चोट और आकाश दीप की गैरमौजूदगी के कारण गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को नेट्स में उतरकर खिलाड़ियों को अभ्यास कराना पड़ा। उन्होंने हल्की गति से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को अभ्यास कराया। मोर्कल ने मुस्कराते हुए कहा, "यह कोई जोफ्रा आर्चर जैसी मशीन नहीं है, लेकिन मुझे स्थिति संभालनी पड़ी।"
टीम में केवल केएल राहुल की अनुपस्थिति
अभ्यास सत्र में केएल राहुल को छोड़कर भारतीय टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे। राहुल के आने की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही टीम से जुड़ेंगे।
