आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम द्वारा लखनऊ में न्यूरोसाइंसेज पर केंद्रित सफल इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन

Artemis Hospital, Gurugram organises successful interactive session on Neurosciences in Lucknow
 
Artemis Hospital, Gurugram organises successful interactive session on Neurosciences in Lucknow

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।
आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने सीआरआरईएसटी न्यूरो सर्विसेज एवं न्यूरो क्लब लखनऊ के सहयोग से लखनऊ में एक प्रभावशाली इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया, जिसका केंद्रबिंदु था – न्यूरोसर्जरी में हो रही नवीनतम प्रगति और मूवमेंट डिसऑर्डर्स के प्रबंधन के उन्नत तरीके।

इस शैक्षणिक एवं संवादात्मक कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक न्यूरो संबंधित बीमारियों के सुरक्षित, कुशल और उन्नत उपचारों की जानकारी देना रहा, ताकि मरीजों तक गुणवत्तापूर्ण और भरोसेमंद चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा सकें।

इस सत्र का संचालन आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के प्रमुख न्यूरोसर्जन व सीएनएस रेडियोसर्जरी हेड, एवं साइबरनाइफ सेंटर के सह-प्रमुख, डॉ. आदित्य गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने “कोलेबोरेटिव केसेस इन न्यूरोसाइंसेज” विषय पर अपने विशेषज्ञ विचार साझा किए।

डॉ. गुप्ता ने विशेष रूप से M6 साइबरनाइफ रेडियोसर्जरी तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अत्याधुनिक, नॉन-इनवेसिव और दर्दरहित रेडिएशन ट्रीटमेंट ब्रेन ट्यूमर सहित कई जटिल न्यूरो समस्याओं के इलाज में बेहद सफल सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा, इस उपचार में एनेस्थीसिया या सर्जिकल चीरे की आवश्यकता नहीं होती, और अब तक कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए हैं। खास तौर पर 2.5 से 3 सेंटीमीटर आकार के ब्रेन ट्यूमर्स के 95% मामलों में यह बेहद प्रभावी सिद्ध हुआ है।”

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल चिकित्सा समुदाय बल्कि आम नागरिकों के बीच न्यूरो साइंस के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को अधिक सटीक, सुरक्षित और सुलभ उपचार प्रदान किया जा सके। आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम विश्वस्तरीय तकनीकों और चिकित्सा उत्कृष्टता के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के साथ, मरीजों के लिए बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर है।

Tags