कलाकारी: वृंदावन कृष्ण दरबार की मिट्टी से बनाकर मूर्ति भर दिए रंग
 

Artwork: Idol made from soil of Vrindavan Krishna Darbar and filled with colors
Artwork: Idol made from soil of Vrindavan Krishna Darbar and filled with colors
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) नगर के सरस्वती विद्या मंदिर की एक छात्रा ने मथुरा वृंदावन श्री कृष्णा दरबार की मूर्ति मिट्टी से बनाई है कृष्ण दरबार कि यह मूर्ति चर्चा का विषय बनी हुई है इसे देखकर लोग हू- बहू श्री कृष्णा दरबार बताते हुए बनाने वाली छात्रा की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं
शहर के विष्णु पुरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आनंदिता मिश्रा कक्षा 10 की छात्रा है तथा धर्मशाला रोड निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक मिश्रा जी की पुत्री है मिट्टी से बनाई गई इस प्रतिमा के बारे में जब आनंदिता से बात की गई तो उसने बताया कि वह सपरिवार भगवान कृष्ण के दर्शन करने मथुरा के वृंदावन गई थी वहीं से लौटने के बाद उसने  दरबार की मूर्ति बनाने की ठान ली और उसने मिट्टी से बहुत सुंदर ही श्री कृष्णा दरबार का चित्रण कर उसमें रंग भर दिए फिलहाल इस कलाकारी के लिए छात्र आनंदित मिश्रा को बधाइयां मिल रही हैं।

Share this story