गोण्डा व कैसरगंज दोनों लोक सभा क्षेत्र से लडेंगी चुनाव अरुणिमा पाण्डेय

Arunima Pandey will contest elections from both Gonda and Kaiserganj Lok Sabha constituencies.
Arunima Pandey will contest elections from both Gonda and Kaiserganj Lok Sabha constituencies.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। गोण्डा में देवीपाटन मंडल मुक्ति मोर्चा से पूर्व घोषित प्रत्याशी अरुणिमा पाण्डेय ने मंगलवार को प्रस्तावक व समर्थकों के साथ  गोण्डा  लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री मती पाण्डेय कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से बुधवार को पूर्वान्ह में नामांकन पत्र दाखिल करेगी। 


नामांकन के उपरांत रिटर्निग अफीसर ने श्रीमती पाण्डेय ने आदर्श चुनाव संहिता का निष्ठा पूर्वक पालन का शपथ दिलाया। श्रीमती पाण्डेय ने नामांकन के उपरांत कचेहरी परिसर में उपस्थित समर्थकों अधिवक्ताओं से वार्ता करते हुए कहा कि आजादी के बाद कमजोर नेतृत्व के कारण देवीपाटन मंडल का समुचित विकास नही हुआ और कृषि सहित रोजी रोजगार के व्यवस्था न होने के कारण युवाओं को दर दर भटकना पड रहा है।

अरुणिमा पाण्डेय ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि वह बच्चों के लिए समुचित शिक्षा युवाओं के पलायन रोकने के लिए रोजगार क्षेत्र में लघु उद्योगों की स्थापना सभी को चिकित्सा महिलाओं का सम्मान सुरक्षा व शहर में सीवर लाइन की स्थापना कराने के लिए चुनाव में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा क्षेत्र में आम नागरिकों व युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है।उन्होंने बताया कि वह लोकसभा कैसरगंज क्षेत्र से बुधवार को पूर्वान्ह साढे 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन के समय प्रत्याशी प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय,प्रेम कुमार पाण्डेय, देवनाथ मिश्र , केदार नाथ मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप, अखिलेश्वर पाठक, अरुण पाण्डेय नवदीप पाण्डेय पंकज मिश्र, शैलेन्द्र आदर्श, शिवकुमार , कुसुम मिश्रा अंजली मिश्रा प्रभावती अंकिता आदि मौजूद रहे।

Share this story