Arvind Kejriwal News : अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में मिलने वाली सुविधाएँ 

Arvind Kejariwal Ko Tihar Me Kya Suvidha Milti Hai?

arvind kejriwal tihar jail

Arvind Kejriwal Tihar Jail

Arvind Kejriwal ED Case

Arvind Kejriwal News Hindi


दिल्ली की तिहाड़ जेल, वैसे तो ये कैद है देश के सबसे खूंखार अपराधियों की, लेकिन मौजूदा समय में इसमें अपना आशियाना बनाए हुए हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल... शराब घोटाले में नाम आने से कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्याय हिरासत में रखने का आदेश दिया है... केजरीवाल को तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 2 में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है... 24 घंटे लगातार सीसीटीवी के ज़रिए उनकी निगरानी की जा रही है...

Tihar Jail दिल्ली सरकार के अंतर्गत, ऐसे में Kejriwal को मिल रहीं कौन सी सुख-सुविधाएं?

बहुत से लोगों का मानना है कि दिल्ली पुलिस भले ही गृह मंत्रालय के अधीन आती हो, लेकिन दिल्ली की तिहाड़ जेल तो दिल्ली सरकार के अंतर्गत ही आती है, ऐसे में उनका मानना है कि केजरीवाल बस नाम के लिए तिहाड़ जेल लाए गए हैं लेकिन उनकी खातिरदारी में वहां कोई कमी नहीं रखी जा रही होगी... लेकिन ऐसा सोचने वालों को हम एक बात बताना चाहते हैं... हां ये बात बिल्कुल सही है कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आती है, लेकिन इस जेल का डीजी दिल्ली पुलिस से deputation पर appoint एक अधिकारी होता है, जो भारत सरकार को सारी चीजें report करता है... इससे एक बात ये साबित होती है कि तिहाड़ में केजरीवाल को कोई special treatment नहीं मिल रहा है... हां वो बात और है कि एक मुख्यमंत्री होने के नाते उनके साथ औरों के जैसा बर्ताव नहीं किया जा रहा है...

तिहाड़ जेल में क्या खास है?

देश की राजधानी के मुख्यमंत्री होने के नाते उनका कोई खास सुख सुविधाएं तो नहीं, लेकिन हां कुछ मुनासिब सुविधाएं ज़रूर मिल रही हैं... तिहाड़ जेल में उन्हें हर रोज 6 आगंतुकों यानी visitors से मिलने  की इजाजत दी गई है... इसके लिए केजरीवाल ने अपनी पत्नी और बच्चों के अलावा 3 अन्य लोगों के नाम लिखकर दिए हैं... इसके अलावा कोर्ट ने उन्हें मांगी गई तीन पुस्तकें अपने साथ जेल ले जाने की अनुमति दी है... वो किताबें कौन सी हैं, इसके बारे में हमने एक Detailed Video भी बनाया है जिसका लिंक हमने इस वीडियो के Description में दे रखा है आप उसे वहां से देख सकते हैं... इसके अलावा सीएम केजरीवाल की diabetes की बीमारी को देखते हुए घर का खाना खाने की permission दी गई है... इसके साथ ही वो जेल में अपना कंबल, गद्दा और तकिया ले जा सकते हैं... वो अपना चश्मा और धार्मिक लॉकेट भी अपने साथ रख सकते हैं... और तो और केजरीवाल हफ्ते में 2 वीडियो कॉल कर सकेंगे... वो रोज 5 मिनट की एक नॉर्मल कॉल भी कर सकेंगे लेकिन जेल प्रशासन कॉल को रिकॉर्ड करेगा...

arvind kejriwal ko kab jamanat milegi

जेल सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल को सीएम होने के बावजूद तिहाड़ जेल के सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा... तिहाड़ जेल के Superintendent को निर्देश दिया गया है कि सीएम केजरीवाल के शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर की नियमित जांच की जाए... वो अपने साथ शुगर जांच के लिए ग्लूकोमीटर रख सकते हैं... कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अगर सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल गिरे तो उन्हें तुरंत टॉफ़ी, ग्लुकोज़ और केले उपलब्ध करवाए जाएं... इसके अलावा उन्हें पेन और नोट पैड भी मुहैया करवाने का निर्देश दिया गया है... बहरहाल, बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल की पहली रात बड़ी ही बेचैनी में कटी... वो सारी रात करवटें बदलते रहे... हां मच्छरों से उनको दिक्कत ना हो इसके लिए मच्छरदानी लगा दी गई थी... देश के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई मौजूदा मुख्यमंत्री जेल गया हो... वो भी तिहाड़... खैर, अभी उन्हें 12 दिन और जेल में रहना है, उसके बाद कोर्ट फैसला लेगा कि उन्हें जेल में ही रहना होगा या फिर रिहा कर दिया जाएगा...

Share this story