Arvind Kejriwal Latest News Hindi : Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal बनेंगी मुख्यमंत्री
Arvind Kejriwal Arrest Story News Hindi
Sunita Kejriwal Kon Hai In Hindi
Kejriwal Latest News Delhi
Sunita Kejriwal Biography
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने भगवान राम को कभी सम्मान नहीं दिया, आरोप लगते हैं कि केजरीवाल ने अयोध्या में राम मंदिर का हमेशा विरोध किया... वैसे अगर इस पर बात करने बैठे तो एक अच्छी खासी लंबी चर्चा हो जाएगी... इसलिए इस विषय को छोड़ देते हैं और बात करते हैं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की जो इन दिनों काफी ट्रेंड में बनीं हुईं हैं... अरविंद केजरीवाल के मन में राम जी के प्रति क्या सम्मान है, यह तो अलग की बात है लेकिन हां उनकी पत्नी, सुनीता केजरीवाल तो माता सीता की भूमिका निभाती ही नज़र आ रही हैं...
माता सीता की भूमिका निभा रहीं सुनीता केजरीवाल
आप यह हरगिज़ मत सोचिएगा कि हम सुनीता केजरीवाल को माता सीता के साथ जोड़ कर अपना कोई एजेंडा चलाना चाह रहे हैं, हम तो बस आपसे बस इतना बताना चाह रहे हैं कि जिस तरह माता सीता ने अपने पति के लिए राज-पाठ का त्याग किया था, ठीक इसी तरह का त्याग सुनीता केजरीवाल ने भी किया हुआ है... लेकिन कैसे, ये हम आपको बताते हैं... पहले बात कर लेते हैं माता सीता की... जैसे श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा गया है, ठीक उसी तरह माता सीता भी महिलाओं के लिए आदर्श हैं... मिथिला के राजा जनक की बेटी होने के नाते उनका प्रारंभिक जीवन बहुत ही खुशियों भरा रहा, अब एक राजा की बेटी को भला किस चीज़ की कमी हो सकती है... फिर उनका विवाह हुआ श्री राम के साथ, श्री राम मतलब अयोध्या के राजा दशरथ के बड़े बेटे... शादी के बाद भी माता सीता के जीवन में अपार धन-दौलत, राजपाठ सब कुछ हासिल था... लेकिन फिर राजा दशरथ ने किसी कारणवश श्री राम को आदेश दिया जंगल में 14 बरस तक वनवास काटने का... श्री राम तो ये वनवास अकेले काटना चाहते थे, लेकिन माता सीता की जंगल में उनके साथ चलने की ज़िद के आगे श्रीराम की एक न चाली, वो चाहतीं तो अपने पति का 14 सालों तक इंतजार सारे सांसारिक सुख के साथ आराम से कर सकतीं थीं, लेकिन उन्होंने त्याग का ऐसा परिचय दिया जो आज भी एक मिसाल है...
खैर, अब बारी आती है सुनीता केजरीवाल की, सुनीता केजरीवाल को लोग एक मुख्यमंत्री की पत्नी के तौर पर ही जानते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि उनकी अपने पति से अलग एक खुद की भी पहचान है... सुनीता केजरीवाल खुद एक आईआरएस अफसर रह चुकी हैं... आईआरएस यानी Indian Revenue Officer... सोचिए उनका समाज और प्रशासन में क्या इक़बाल रहा होगा... लेकिन जब उनके पति अरविंद केजरीवाल ने राजनीति शुरू की तो सुनीता को अपने पद से वीआरएस लेना पड़ा, यानी रिटायरमेंट की उम्र से पहले ही उन्हें अपनी ए ग्रेड जॉब छोड़नी पड़ी... क्योंकि सरकारी कर्मचारी के तौर पर वो किसी पार्टी का सर्मथन नहीं कर सकती थीं और ना ही सरकार के विरोध में कोई प्रदर्शन कर सकतीं थीं...
क्या आईआरएस अधिकारी को सुरक्षा मिलती है?
आम आदमी पार्टी के हित में वोट मांगने के लिए सुनीता केजरीवाल ने आईआरएस के पद को त्यागने का फैसला लिया था... आपको बता दें कि एक आईआरएस अफसर के तौर पर सरकार से उन्हें कई तरह की सुख-सुविधाएं मिलतीं थीं... लेकिन अपने पति की लड़ाई में वो खुद भी हिस्सेदार बनीं... वो तो उनकी खुशकिस्मती थी कि दोनों पति-पत्नी ने मिलकर लड़ाई जीत ली, लेकिन जब वो यह लड़ाई लड़ रहे थे तो इसमें उन्हें कामयाबी मिलेगी ही, इस बात का यकीन उन्हें खुद भी नहीं था... लिहाज़ा, सिर्फ एक उम्मीद की बुनियाद पर इतना बड़ा त्याग करना भी बहुत बड़ी बात है...
बहरहाल, पति के लिए अपने पद का त्याग करने वालीं सुनीता केजरीवाल की अब बारी है अपने पति का पद संभालने की... जिसे वो बखूबी निभा भी रही हैं... दरअसल जब से अरविंद केजरीवाल जेल गए हैं, तब से यह सवाल लगातार उठ रहा है कि उनकी पार्टी का काम कौन संभालेगा... और इसमें सबसे ऊपर नाम आ रहा है सुनीता केजरीवाल का ही, जिस तरह अरविंद केजरीवाल जनता के नाम अपना वीडियो संदेश निकाल करते थे, ठीक ऐसा ही सुनीता भी कर रही हैं... जिसके बाद लगता है कि Real Life Maharani सुनीता केजरीवाल ही होने वाली हैं...