Powered by myUpchar

श्री चित्रगुप्त सभा के पुनः अध्यक्ष बने अरविंद श्रीवास्तव गप्पू

Arvind Shrivastav Gappu again became the president of Shri Chitragupt Sabha
 
Arvind Shrivastav Gappu again became the president of Shri Chitragupt Sabha
श्री चित्रगुप्त सभा के पुनः अध्यक्ष बने  अरविंद श्रीवास्तव गप्पू जिन्हें सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुना गया.श्री चित्रगुप्त सभा गोंडा की कार्यकारिणी की बैठक श्रृंगारकुंज ठाकुरद्वारा श्री चित्रगुप्त मंदिर  में मंगलवार की शाम  को हुई। प्रारंभ में भगवान चित्रगुप्त का पूजन किया। इसके पश्चात कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव पूर्व प्रधान ने श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा पूर्व में अच्छे कार्य को देखते हुए  अरविंद श्रीवास्तव ग़प्पू भैया को अध्यक्ष पद पर पुनः दो वर्ष के लिए निर्विरोध मनोनीत किया गया।


इस पर सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने समर्थन कर फूलमालाएं पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोगों ने मुझे जो पुनः दायित्व सौंपा है, उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा। कोई भी कार्य आप लोग बिना संभव नहीं है जैसे सर्व समाज के लिए डेड बॉडी चिल्लर बॉक्स लेना हो या कोरोना काल में ऑक्सीजन कंसुलेटर   मशीन करीब परिवार में शादी में सहयोग या गरीब बच्चों की शिक्षा में आर्थिक सहयोग देना हो या फिर अपने समाज के लिए भगवान चित्रगुप्त मंदिर का भव्य निर्माण करना हो।

उसमें सभी के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ है इसलिए आने वाले समय में समाज के लिए ऐसे ही अच्छे कार्य करने का प्रयास करूंगा इस बैठक में आलोक सिन्हा ,अनूप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव ,हर्षवर्धन पंकज सिन्हा अश्विनी श्रीवास्तव एड. राजन श्रीवास्तव कमल श्रीवास्तव गगन रमेश दिनेश के साथ समस्त कायस्थ समाज में हर्ष व्याप्त है

Tags