आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज बादशाह नगर लखनऊ के मेधावी हुए सम्मानित
The meritorious students of Arya Kanya Pathshala Inter College Badshah Nagar Lucknow were honored.
Mon, 22 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज बादशाह नगर लखनऊ में हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं श्रेया चौहान 88.3%, स्वाती 87% , शिवानी शुक्ला 87% तथा कोमल कश्यप 82.83% तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं में विज्ञान वर्ग की छात्रा भूमि अग्रवाल ने 88.2 % मुस्कान शर्मा 77.4 % अंजली पांडे ने 76.8% अंक प्राप्त किया जबकि कला वर्ग की छात्रा मेघना राजपूत ने 71% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज विद्यालय में सभी सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ममता किरण राय द्वारा किया गया उन्होंने टीका लगाकर, माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट में अच्छे अंक तथा सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना जीवन का सबसे सुखद क्षण है और जीवन में किए गए प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाते वह हमें सदैव प्रगति के राह पर ले जाते हैं।