आर्य वीर पार्टी आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश भर में लगाएगी समस्या समाधान शिविर
Arya Veer Party will organize problem solving camps across the state to solve the problems of the common people
Oct 21, 2024, 23:34 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।आज आर्य वीर पार्टी की लखनऊ मेजबान होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिए प्रत्येक जनपद में समस्या समाधान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। समस्या समाधान का पहला शिविर रविवार 17 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से पुराना लखनऊ के ऐतिहासिक टिकैत राय तालाब पर लागाया जाएगा।
इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को जनसमस्याओं के निराकरण में प्रशासनिक सहयोग हेतु पत्र लिखेंगे।इसी क्रम में 19 नवम्बर को वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती मनाकर महिलाओं को सबल और सशक्त बनाने का आव्हान किया जाएगा।आज ही पार्टी की लखनऊ कार्यकारिणी के लिए सर्वश्री राघवेन्द्र पाठक अध्यक्ष,उमाकांत दीक्षित एवं सुधीर मोहन श्रीवास्तव महासचिव,शशी कुमार तिवारी, राकेश कुमार पाण्डेय,रामू रावत,मनोहर लाल गौड़ एवं सुभाष पंडित सचिव, अरुण कुमार सिंह कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार आचार्य आर एल पाण्डेय को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।