कक्षा 12 में आर्यन सिंह 97.75% कक्षा 10 में प्रखर सिंह और इमाद खान 97.40% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे

In class 12, Aryan Singh stood first with 97.75% marks. In class 10, Prakhar Singh and Imad Khan stood first by scoring 97.40% marks.
In class 12, Aryan Singh stood first with 97.75% marks. In class 10, Prakhar Singh and Imad Khan stood first by scoring 97.40% marks.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय).आईसीएसई/आईएससी कक्षा 10 व 12  2023-24 के घोषित परीक्षा परिणामों में सेंट जोसेफ समूह के मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय ने ज्ञान स्मृति सभागार में मेधावियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में सचिव स्वास्थ्य उ0 प्र0 सरकार श्री रंजन कुमार थे। उन्होनें मेधावियों को शील्ड, ट्राफी, मेडल्स और प्रमाण-पत्र, आदि प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत सेंट जोसेफ विद्यालय समूह लखनऊ के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल एवं नम्रता अग्रवाल ने बुके, मोमेंटो देकर किया।

सेंट जोसेफ सीतापुर रोड शाखा की कक्षा 10 श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान पर प्रखर सिंह और इमाद खान जिनको 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये। वही मो0 अमान सिद्दीकी 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर और एंजल कश्यप 95.8, अनामिका सिंह 95.6  और उर्वी सिंह 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

आईएससी कक्षा 12 में आर्यन सिंह 97.75 प्रतिशत अंक लेकर शाखा की श्रेष्ठता सूची में पहला स्थान प्राप्त किया तो वही शुभ श्रीवास्तव 97 प्रतिशत व अनितेश कुमार सिंह ने 96.75 प्रतिशत के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे ।  अनितेश कुमार सिंह ने 96.75 अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया और स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब हासिल किया।

श्री रंजन कुमार ने कहा कि ये परीक्षा परिणाम छात्रों के अथक परिश्रम का परिणाम है। उन्होनें शानदार परीक्षा परिणाम के लिये शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व में भी इस विद्यालय में आ चुका हूं यह संस्था पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में, क्रियाकलापों में, खेलों में अत्यधिक रुचि रखते हैं और संस्था बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रही है इसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन तंत्र को बधाई दी इस अवसर पर सीतापुर रोड शाखा की प्रधानाचार्या अमिता सिंह प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय रुचि खंड शाखा की प्रधानाचार्य चारु खरबंदा सीनियर वेंकी कोऑर्डिनेटर डॉ नीलू गुप्ता और अन्य शिक्षक गण छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Share this story