थाना आशियाना पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
दिनांक 03.06.2024 को वादी मुकदमा द्वारा दिये गये प्रा० पत्र (प्रकरण- विपक्षी द्वारा वादी के घर में घुसकर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में) के आधार पर थाना आशियाना, लखनऊ पर मु0अ0सं0 0192/2024 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत होकर मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 अभय नारायण पाण्डेय के द्वारा सम्पादित की गयी।
मुकदमा उपरोक्त में अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 09.06.2024 को उ0नि0 अभय नारायण पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 प्रशि० अभिषेक कुमार व कां0 अजीत कुमार व अन्य पुलिस बल के द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त राज गौतम पुत्र ननकऊ निवासी 584/454 किला मोहम्मदीनगर सेक्टर एम थाना आशियाना जनपद लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष उपरोक्त को मुखबिरखास की सूचना पर गिरफ्तारी घटनास्थल औरंगाबाद रेलवे क्रासिंग के पास पर समय करीब 11.55 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है एवं अभियुक्त राज गौतम पुत्र ननकऊ निवासी 584/454 किला मोहम्मदीनगर सेक्टर एम थाना आशियाना जनपद लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष का नाम प्रकाश में लाया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।