रक्षाबंधन पर जवानों की कलाई नहीं रहेगी खाली - आशीष उपाध्याय  

The wrists of the soldiers will not remain empty on Rakshabandhan - Ashish Upadhyay
The wrists of the soldiers will not remain empty on Rakshabandhan - Ashish Upadhyay
बलरामपुर। छात्राओं ने कलाई पर सजाई रखी जवानों ने दिया रक्षा का भरोसा जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के डिवाइन पब्लिक स्कूल में रविवार को छात्राओं ने रक्षाबंधन का त्योहार सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के जवानों को राखी बांधकर मनाया छात्राओं ने डिप्टी कमांडेड आर तेज सिंह व  जवानों को राखी बांधी वही जवानों की ओर से छात्रों को उपहार के साथ-साथ रक्षा का वचन भी दिया गया जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को नगर क्षेत्र में संचालित डिवाइन पब्लिक स्कूल में एसएसबी जवानों ने स्कूल की छात्रों के साथ रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया

इस मौके पर नवी वाहनी सब के डिप्टी कमांडेड आर तेज कुमार  अपने सहयोगी अधिकारियों तथा  जवानों के साथ स्कूल पहुंचे और बारी-बारी से सभी ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से राखी बंधवाई तथा उन्हें उपहार के साथ-साथ रक्षा का वचन दिया आपको बता दें कि अमूमन तमाम विद्यालय के स्टाफ और बच्चों द्वारा एसएसबी कैंप जाकर सब के जवानों को राखी बांधने के परंपरा चल रही थी लेकिन इस विद्यालय में गत 3 वर्षों से परंपरा को उल्टा फेर करते हुए नबी वाहिनी एसएसबी के डिप्टी कमांडेड अपने जवानों के साथ डिवाइन पब्लिक स्कूल पहुंचकर बच्चा बंधन का त्योहार मनाने का फैसला लिया डिवाइन पब्लिक स्कूल के विशेष आग्रह पर आज नवमी वानी सब के कमांडेड डिप्टी कमांडेड आर तेज कुमार डिप्टी कमांडेड  के साथ सैकड़ो जवानों ने विद्यालय पहुंचकर नन्हे नन्हे बच्चों का हौसला बढ़ाया सेवा की वर्दी में बैठे जवानों को देखकर स्कूल के बच्चों का हौसला आसमान पर था।  

डिवाइन की बहनों को पा कर जवानों ने  कहा कि हमारी रक्षा कलाई पर बांधने का जो मुझे दुख था उसकी पूर्ति डिवाइन पब्लिक स्कूल के बहनों से राखी बना कर की विद्यालय की छात्राओं व स्कूल स्टाफ के द्वारा विद्यालय की मुख्य गेट पर डिप्टी कमांडेड और जवानों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया साथ ही बेहतर अतिथि और शिष्यचर के बाद जवानों को विद्यालय की छात्राओं ने उनकी आरती उतार कर राखी बांधी इस दौरान सब के जवानों ने नन्हीं-नहीं छात्रों को आशीर्वाद दिया और उन्हें अपनी तरफ से भेंट भी दिया अपने घर से सैकड़ो किलोमीटर की दूरी पर बलरामपुर जिले में तैनात देश की सीमाओं की रक्षा में जुटे जवानों की कलाई सुनी ना रह जाए

इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय द्वारा किया गया था  कार्यक्रम के समापन के दौरान डिप्टी कमांडेड ने अपने हाथों से छात्रों को व्हाट इस स्टाफ को पुरस्कृत किया और उन्हें भेंट दिया उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ त्यौहार नहीं है अपित यह रक्षा का वचन है जो हम हर देशवासियों को देते हैं उन्होंने कहा कि हम अपना घर बार छोड़कर आज देश की सीमाओं पर जुटे हुए हैं और हम जा रहे हैं वही हमारा परिवार होता है आज हम इस कार्यक्रम में खड़े हैं तो यह हमारा परिवार है और हमारे परिवार की बच्चों ने हमें राखी बांधी है इसका हमें गर्व है असिस्टेंट कमांडेड तेज कुमार ने कहा कि डिवाइन पब्लिक स्कूल हमें कभी भी इस कमी को महसूस नहीं दे होने देता है कि हम अपने परिवार से दूर हैं लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रम को देखकर हमारी खुशियां दुगनी हो जाती हैं और हम लोग डिवाइन पब्लिक स्कूल के परिवार से गत वर्षो से जुड़े हुए हैं इस विद्यालय ने ऐसे लगता है की ठान रखा है कि किसी भी जवान की कलाई सुनी नहीं रहने देगी आशीष उपाध्याय जी के इस कार्यक्रम को देखकर हम सभी जवान अभी भूत हैं और ऐसे विद्यालय को दिनों दिन उन्नत की शिखर पर पहुंचते हुए देखना चाहते हैं ।

प्रबंधक आशीष कुमार उपाध्याय से जब बात हुई तूने बताया कि अक्सर हम सब कैंप जाया करते हैं और त्योहारों पर देश की सुरक्षा के लिए जवानों को छुट्टियां नहीं मिल पाती हैं इसको मैंने अपनी आंखों से देखा है उसी दिन मैंने ठान लिया था कि मैं अपने किसी भी त्यौहार को इन जवानों के साथ मन कर उनको इस बात का एहसास नहीं होने देंगे कि वह घर से दूर है या अकेले हैं इसलिए हमारा विद्यालय अक्सर इन जवानों के साथ छोटे-मोटे त्यौहार मना कर खुद को भी खुशियां देता है और मानता है कि हम इन जवानों के सुख-दुख में हमेशा साथ हैइस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा वह सैकड़ो बच्चियों अपनी थल को सजा कर ले आई

Share this story