अस्सी जांदे' में दिखेगी बेहतरीन कपल केमिस्ट्री, लॉन्च हुआ एल्बम

Great couple chemistry will be seen in Assi Jande, album launched
Great couple chemistry will be seen in Assi Jande, album launched
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।गोसाईंगंज शहर में शनिवार को 'अस्सी जांदे' म्यूजिक एल्बम की शानदार लॉन्चिंग हुई। मिलेनियम प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में पूरी टीम की मौजूदगी में लॉन्चिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें सिंगर, एक्टर समेत कई और लोग भी मौजूद रहे। कंचन म्यूजिक कंपनी की तरफ से डायरेक्ट किए गए इस एल्बम में सिंगर कंचन और शिवांग माथुर ने आवाज दी है। 
आयुष और साक्षी की केमिस्ट्री आएगी पसंद
एल्बम के एक्टर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी पूरी शूटिंग गोवा के अगोंडा बीच में हुई है। इसमें फीमेल एक्ट्रेस साक्षी राय ने काम किया है। एल्बम में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। मिलेनियम प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में कंचन मीना ने कहा कि इसमें नए कलाकारों को मौका दिया गया है। जिसका मकसद है कि नई पीढ़ी के लोगों के टैलेंट को बढ़ावा दिया जाए। यही नहीं, आने वाले समय में भी कई एल्बम पाइपलाइन में हैं। इनमें भी नए कलाकारों को ही मौका दिया जाएगा।

Share this story