एस्ट्रो भारत-AI द्वारा लखनऊ में नए ब्रांच कार्यालय की स्थापना उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ

Deputy Chief Minister Brajesh Pathak inaugurated the establishment of new branch office in Lucknow by Astro Bharat-AI.
 
Deputy Chief Minister Brajesh Pathak inaugurated the establishment of new branch office in Lucknow by Astro Bharat-AI.

लखनऊ |  दिसंबर  ज्योतिष और आधुनिक तकनीक के संगम को नई दिशा देते हुए एस्ट्रो भारत-AI ने लखनऊ के गोमती नगर में अपने नए ब्रांच कार्यालय की स्थापना की। इस कार्यालय का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा विधिवत रूप से किया गया। शुभारंभ समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रदीप सिंह बब्बू, वरिष्ठ पत्रकार श्री योगेश मिश्रा, श्री राज कुमार सिंह सहित एस्ट्रो भारत-AI के संस्थापक डॉ. कुंवर हर्षित राजवीर, सह-संस्थापक श्री गुरप्रीत सिंह एवं श्री हारून राईन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा,ज्योतिष सनातन धर्म की एक अत्यंत प्राचीन और महत्वपूर्ण विद्या है। एस्ट्रो भारत-AI ने आधुनिक तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से इस प्राचीन ज्ञान को वर्तमान समय से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है। यह पहल ज्योतिष को नई पीढ़ी तक वैज्ञानिक और सुव्यवस्थित रूप में पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगी।”

u8i78

एस्ट्रो भारत-AI के संस्थापक डॉ. कुंवर हर्षित राजवीर ने जानकारी देते हुए बताया किएस्ट्रो भारत-AI एप्लीकेशन को 15 फरवरी 2026 को दिल्ली से लॉन्च किया जाएगा, जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। यह ऐप 150 से अधिक देशों, 11 भाषाओं में सेवाएं प्रदान करेगा तथा इसमें 5,000 से अधिक अनुभवी ज्योतिषाचार्य जुड़े होंगे।

उन्होंने बताया कि लखनऊ का यह नया कार्यालय उत्तर प्रदेश में एस्ट्रो भारत-AI की उपस्थिति को और सशक्त करेगा तथा ज्योतिषीय सेवाओं, शोध, प्रशिक्षण और ग्राहक सहायता के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा।एस्ट्रो भारत-AI अपने ऐप के माध्यम से AI इंटीग्रेशन, पर्सनलाइज़्ड कंसल्टेशन और अत्याधुनिक डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध कराता है। ऐप में हस्तरेखा विज्ञान, न्यूमेरोलॉजी, फेस-रीडिंग, शिक्षा आधारित सेगमेंट तथा आध्यात्मिक मार्गदर्शन से जुड़े अनेक फीचर्स शामिल हैं।

huiuy

संस्था चार प्रमुख स्तंभों पर कार्य कर रही है—

  1. एस्ट्रोलॉजी एजुकेशन

  2. कंसल्टेशन सर्विस

  3. ई-मंदिर

  4. डिजिटल स्टोर (ई-स्टोर), जहाँ ई-कॉमर्स की तर्ज पर सेवाएँ उपलब्ध होंगी।

कार्यक्रम में अदनान अहमद, वैभव, प्रदीप वर्मा, अमन वर्मा, स्वाति, साथ ही CKD वेंचर से पंकज, प्रोजेक्ट हेड नीलांश, अभिनव, रितेश रंजन, गणेश, रामेंद्र, पृथ्वी सहित एस्ट्रो भारत-AI की पूरी टीम उपस्थित रही।

Tags