Powered by myUpchar

डोमिनिकन गणराज्य में अब तक 184 लोगों की मौत, तलाश जारी

देश-विदेश पेज के लिए सैंटो डो¨मगो में नाइट क्लब की छत गिरने से हादसा - अभी तक केवल 54 मृतकों की हुई है शिनाख्त-अस्पताल में भर्ती कुछ घायलों की स्थिति गंभीर-
 
डोमिनिकन गणराज्य में अब तक 184 लोगों की मौत, तलाश जारी
सैंटो डोमगो, : डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डो¨मगो में नाइट क्लब की छत गिरने से मरने वालों की संख्या 184 पहुंच गई है। इस दर्दनाक हादसे में सैकड़ों अन्य लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सैंटो डो¨मगो का मशहूर जेट सेट नाइट क्लब सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात गायकों, संगीत प्रेमियों, एथलीट और सरकारी अधिकारियों से खचाखच भरा हुआ था।

उन्होंने कहा कि मंच पर मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं, तभी नाइट क्लब की छत से सीमेंट झड़ने लगी और देखते ही देखते भरभरा कर पूरी छत ढह गई। अधिकारियों के अनुसार, छत ढहने से डांस फ्लोर पर नाच रहे कम से कम 184 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

आपातकालीन अभियान के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने बताया कि बचाव दल मलबे में उन लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिनके जीवित होने की संभावना है। मेंडीज ने कहा कि हम मलबे के नीचे लोगों की तलाश के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महज 54 लोगों की ही अभी शिनाख्त की जा सकी है। इस बीच, राजधानी सैंटो डो¨मगो में दर्जनों लोग अभी भी अपने प्रियजनों की तलाश में लगे हुए हैं

तथा अस्पतालों और फोरेंसिक संस्थान का चक्कर लगाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर निराश हो रहे हैं। डाक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दो दर्जन से ज्यादा मरीजों में से कुछ की हालत अभी भी ठीक नहीं है, खास तौर पर आठ मरीजों की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य मंत्री डा विक्टर अताल्लाह ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज जारी है।

Tags