वर्तमान समय महिलाएं हर क्षेत्र में है अग्रणी - डीआईओएस

At present, women are leading in every field - DIOS
 
At present, women are leading in every field - DIOS
बलरामपुर। आज के समय में महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे दिखाई पड़ती हैं। सभी को इसी प्रकार प्रेरणा लेकर अपनी सफलता की कहानी स्वयं लिखनी होगी।
       यह बातें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभारंभ के अवसर पर प्राचार्य डायट मृदुला आनंद ने संबोधित करते हुए कहा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तर पर मिशन शक्ति मेला , नोडल शिक्षक सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि मृदुला आनंद प्राचार्य -डायट बलरामपुर, निहारिका विश्वकर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रेया उपाध्याय जिला पंचायत राज अधिकारी, शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ मोहित देव जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। 

जनपद में मीना मंच एवं पावर एंजेल सशक्तिकरण के सुचारू क्रियान्वयन के लिए नामित नोडल प्रत्येक विकास खंड के नोडल को सम्मानित किया गया जिसमें जनपद नोडल शिवा कांत त्रिपाठी, विकासखंड शिवपुरा से मंजू गुप्ता, बलरामपुर देहात से रेशु पांडे, बलरामपुर नगर से सलमा खान, तुलसीपुर से कुसुम कुमारी, गैंसडी से प्रियंका वर्मा, पचपेड़वा से संध्या श्रीवास्तव, उतरौला से श्रद्धा सिंह, गंडास बुजुर्ग से सीमा यादव और रेहरा बाजार से प्रतिमा यादव, केजीबीवी नगर से करुणा , देहात से अर्चना , श्रीदतगंज से पूज्यता, गैंडास बुजुर्ग से रेखा को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकासखंड से मिशन शक्ति मेला स्टॉल लगाने वाली एवं अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महिला शिक्षिकाओं कुल 50 शिक्षिकाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर केजीबीवी देहात की बालिकाओं द्वारा बाल विवाह पर नाटक, केजीबीवी नगर बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, महिला सशक्तिकरण पर नृत्य, यूपीएस कन्या तुलसीपुर की बालिकाओं द्वारा यौन शोषण रोकथाम, बेटी बचाव पर नृत्य, यूपीएस इमलिया की बालिकाओं द्वारा नारी शक्ति पर गीत प्रस्तुत किया गया प्रतिभागी केजीबीवी नगर, केजीबीवी देहात , यूपीएस इमलिया एवं कन्या तुलसीपुर  की बालिकाओं को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।  कार्यक्रम के संचालन मोहित देव जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं एसआरजी महमुदुल हक ने किया कार्यक्रम के अंत में साहित्य शाला मंच द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रियंका गुप्ता, बरखा गर्ग, कुसुम कुमारी, मोनिका देवी, अर्चना द्विवेदी आदि कवित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यालय सहायक आशुतोष मिश्रा, शिक्षक दीपक, फरीद, आशीष, रजनीश,विचित्र वीर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जनपद में मीना मंच एवं पावर एंजेल सशक्तिकरण के सुचारू क्रियान्वयन के लिए नामित नोडल प्रत्येक विकास खंड के नोडल को सम्मानित किया गया जिसमें जनपद नोडल शिवा कांत त्रिपाठी, विकासखंड शिवपुरा से मंजू गुप्ता, बलरामपुर देहात से रेशु पांडे, बलरामपुर नगर से सलमा खान, तुलसीपुर से कुसुम कुमारी, गैंसडी से प्रियंका वर्मा, पचपेड़वा से संध्या श्रीवास्तव, उतरौला से श्रद्धा सिंह, गंडास बुजुर्ग से सीमा यादव और रेहरा बाजार से प्रतिमा यादव, केजीबीवी नगर से करुणा , देहात से अर्चना , श्रीदतगंज से पूज्यता, गैंडास बुजुर्ग से रेखा को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकासखंड से मिशन शक्ति मेला स्टॉल लगाने वाली एवं अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महिला शिक्षिकाओं कुल 50 शिक्षिकाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर केजीबीवी देहात की बालिकाओं द्वारा बाल विवाह पर नाटक, केजीबीवी नगर बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, महिला सशक्तिकरण पर नृत्य, यूपीएस कन्या तुलसीपुर की बालिकाओं द्वारा यौन शोषण रोकथाम, बेटी बचाव पर नृत्य, यूपीएस इमलिया की बालिकाओं द्वारा नारी शक्ति पर गीत प्रस्तुत किया गया प्रतिभागी केजीबीवी नगर, केजीबीवी देहात , यूपीएस इमलिया एवं कन्या तुलसीपुर की बालिकाओं को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

Tt

कार्यक्रम के संचालन मोहित देव जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं एसआरजी महमुदुल हक ने किया कार्यक्रम के अंत में साहित्य शाला मंच द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रियंका गुप्ता, बरखा गर्ग, कुसुम कुमारी, मोनिका देवी, अर्चना द्विवेदी आदि कवित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यालय सहायक आशुतोष मिश्रा, शिक्षक दीपक, फरीद, आशीष, रजनीश,विचित्र वीर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Tags