वर्तमान समय महिलाएं हर क्षेत्र में है अग्रणी - डीआईओएस

जनपद में मीना मंच एवं पावर एंजेल सशक्तिकरण के सुचारू क्रियान्वयन के लिए नामित नोडल प्रत्येक विकास खंड के नोडल को सम्मानित किया गया जिसमें जनपद नोडल शिवा कांत त्रिपाठी, विकासखंड शिवपुरा से मंजू गुप्ता, बलरामपुर देहात से रेशु पांडे, बलरामपुर नगर से सलमा खान, तुलसीपुर से कुसुम कुमारी, गैंसडी से प्रियंका वर्मा, पचपेड़वा से संध्या श्रीवास्तव, उतरौला से श्रद्धा सिंह, गंडास बुजुर्ग से सीमा यादव और रेहरा बाजार से प्रतिमा यादव, केजीबीवी नगर से करुणा , देहात से अर्चना , श्रीदतगंज से पूज्यता, गैंडास बुजुर्ग से रेखा को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकासखंड से मिशन शक्ति मेला स्टॉल लगाने वाली एवं अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महिला शिक्षिकाओं कुल 50 शिक्षिकाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर केजीबीवी देहात की बालिकाओं द्वारा बाल विवाह पर नाटक, केजीबीवी नगर बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, महिला सशक्तिकरण पर नृत्य, यूपीएस कन्या तुलसीपुर की बालिकाओं द्वारा यौन शोषण रोकथाम, बेटी बचाव पर नृत्य, यूपीएस इमलिया की बालिकाओं द्वारा नारी शक्ति पर गीत प्रस्तुत किया गया प्रतिभागी केजीबीवी नगर, केजीबीवी देहात , यूपीएस इमलिया एवं कन्या तुलसीपुर की बालिकाओं को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के संचालन मोहित देव जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं एसआरजी महमुदुल हक ने किया कार्यक्रम के अंत में साहित्य शाला मंच द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रियंका गुप्ता, बरखा गर्ग, कुसुम कुमारी, मोनिका देवी, अर्चना द्विवेदी आदि कवित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यालय सहायक आशुतोष मिश्रा, शिक्षक दीपक, फरीद, आशीष, रजनीश,विचित्र वीर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।