65+ उम्र में निजी विषयों पर खुली चर्चा से सोशल मीडिया में बहस
Open discussion of personal topics among those aged 65 and over sparks debate on social media
Sat, 10 Jan 2026
नई दिल्ली। एक पॉडकास्ट में 65 वर्ष से अधिक उम्र की महिला सीमा आनंद द्वारा खुले मंच पर सेक्स जैसे निजी विषयों पर चर्चा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। देखते ही देखते यह मुद्दा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक बहस का विषय बन गया है।
इसी क्रम में चर्चित यूट्यूबर शुभंकर मिश्र के पॉडकास्ट कंटेंट को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि हाल के समय में उनके पॉडकास्ट में सेक्स, निजी रिश्तों और सनसनीखेज बयानों जैसे विषयों को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि ज्ञान, समाज और ज़मीनी सच्चाइयों से जुड़े मुद्दों पर अपेक्षाकृत कम चर्चा हो रही है।
दरअसल, शुभंकर मिश्र ने हाल ही में सीमा आनंद के साथ एक पॉडकास्ट किया था, जिसके बाद यह विवाद सामने आया। बातचीत के दौरान सीमा आनंद ने एक घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले वर्ष एक 15 वर्षीय लड़के ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी। इस बात को उन्होंने बातचीत के दौरान हंसते हुए साझा किया।
पॉडकास्ट के दौरान जब शुभंकर मिश्र ने सीमा आनंद से उनकी उम्र पूछी, तो उन्होंने बताया कि वह 65 वर्ष की हैं। इस बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं—कुछ ने इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी से जोड़ा, जबकि कई लोगों ने इसे अनुचित और सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध बताया।
सीमा आनंद स्वयं को सेक्सुअल एजुकेशन एक्सपर्ट के रूप में प्रस्तुत करती हैं। उनका व्यवसाय मॉडल उनकी किताबों, इंटरव्यू और पॉडकास्ट पर आधारित है, जिनमें वह यौन शिक्षा, निजी संबंधों और व्यक्तिगत अनुभवों पर खुलकर चर्चा करती हैं। सीमा आनंद का कहना है कि जीवन का मुख्य उद्देश्य “खुशी” है और इसी सोच के आधार पर वह अपने विचार साझा करती हैं।
फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर संवेदनशील बहस का रूप ले चुका है, जहाँ एक ओर कंटेंट की आज़ादी की बात हो रही है, वहीं दूसरी ओर सामाजिक जिम्मेदारी और सीमाओं को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
