Powered by myUpchar
देश के सशक्तिकरण के मूल में उसकी संस्कृति उसका वैभव होते हैं: संतोष सिंह

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा किसी भी देश के सशक्तिकरण के मूल में उसकी संस्कृति उसका वैभव होते हैं। भारतीय जनमानस की बहुप्रतीक्षित इच्छा उस समस्य साकार हुई जब हमारे रामलला टेंट से विशाल मंदिर में विराजमान हुए। काशी विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर ने एक सुव्यवस्थित हिंदुत्व आस्था को स्वाभाविक बल दिया।
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन ने जहाँ पूरे विश्व को हतप्रभकिया, वहीं देश की सांस्कृतिक चेतना को जाति धर्म से परे उठाकर उसमे नई जान फूंकी है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक सामान ले जाने या पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जहां वर्ष 2014 में 12 किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्ग बनाए जाते थे। वहीं अब 30 किलोमीटर से अधिक प्रतिदिन राजमार्ग बनाकर लोगों को उनकी आवश्यकताओं तथा खुशियों से जोडने का काम कर रहे हैं।
मेक इन इण्डिया, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैंड अप इण्डिया जैसी योजनाओं से हुए आर्थिक लाभ से तो सभी परिचित है, परन्तु जब हम ध्यान से विश्लेषण करें तो इन योजनाओं से देश के स्वावलंबन को मजबूत करने के साथ ही वैश्विकता के दौर में भी आर्थिक राष्ट्रवाद का बिगुल बजाया गया है।
सागरमाला तथा सागरमाला परियोजनाएं केवल आर्थिक विकास तथा देश की अवसंरचना के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि भारत का वैश्विक कद इन योजनाओं के कारण बढ़ा है। कोविड 19 में भारत जैसे विशाल जनसंख्या को संभालने के साथ ही वैश्विक स्तर पर भी भारत ने वैक्सीन डिप्लोमेसी का कुशलतापूर्वक बहन किया। जी-20 का सफल आयोजन, युद्धग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों की सकुशल वापसी, ब्रिक्स में सदस्यों का विस्तार, क्याड में भारत का दबदबा कुछ ऐसे बिंदु हैं जो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि, भारत का वैश्विक कद सर्वकालिक रूप से उच्चतम स्तर की ओर बढ़ चुका है।
महर्षि कश्यप की तपोभूमि जम्मू एवं कश्मीर में दशकों से कई पीढ़ियां आतंक से साए में जन्मीं और आतंक के साए में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। अब घाटी की हवा बदल चुकी है, पर्यटकों से भरी वादियां जहाँ स्थानीय आर्थिक समस्याएं हल कर रही हैं वहीं अनुच्छेद 370 के उन्मूलन से कश्मीरी युवा देश की मुख्य धारा से जुडकर कश्मीर को राष्ट्रवादी चश्मे से देखने लगा है।
प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा राम बहादुर सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा ओम वर्मा सत्येंद्र राजपूत पूर्व जिला उपाध्यक्ष आजाद भदोरिया जिला मंत्री अविनाश पांडे जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक कार्यालय मंत्री अतुल सिंह से मीडिया प्रभारी सत्यम शुक्ला अविनाश मिश्रा मुकुल सिंह आशा आशुतोष बाजपेई अखिल सिंह चंदेल अभिषेक श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव मौजूद रहे