माध्यमिक विद्यालयों में पहली बार शुरू हुई ‘अटल उपग्रह प्रतियोगिता’ (ASC)-2025

‘Atal Satellite Competition’ (ASC)-2025 started for the first time in secondary schools
 
ASxsa

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।

माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, भारत की प्रथम स्कूल स्तरीय उपग्रह डिज़ाइन और विकास प्रतियोगिता ‘अटल उपग्रह प्रतियोगिता’ (Atal Satellite Competition-2025) का शुभारंभ किया गया है। यह प्रतियोगिता भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की विरासत को समर्पित है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों का समर्थन करती है।

मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मण्डल, डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता लखनऊ मंडल के साथ-साथ पूरे सूबे से शुभांशु शुक्ला सरीखे नए अंतरिक्ष विज्ञानी और ग्रुप कैप्टन तैयार करने में सहायक होगी।

प्रतियोगिता के मुख्य बिंदु

विवरण जानकारी
पात्रता सभी भारतीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी।
आवेदन टीम के रूप में (अधिकतम 5 सदस्य)। प्रत्येक टीम के साथ उसी संकाय का एक गाइड टीचर अनिवार्य।
पंजीकरण अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 (भारत अंतरिक्ष सप्ताह के तत्वावधान में)।
उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना।

dfghrf

पुरस्कार राशि

पुरस्कार राशि
प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000 (एक लाख रुपये)
द्वितीय पुरस्कार ₹50,000 (पचास हज़ार रुपये)
तृतीय पुरस्कार ₹25,000 (पच्चीस हज़ार रुपये)

लखनऊ मंडल में व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज कार्यालय के अपर सचिव प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के सभी माध्यमिक विद्यालयों में यह प्रथम स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल, डॉ. प्रदीप कुमार ने अपर सचिव प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में मंडल के सभी छह जिलों – लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और उन्नाव – के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं। उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए अंतिम तिथि तक अधिकतम विद्यार्थियों के पंजीकरण कराने को कहा गया है। प्रतियोगिता के विस्तृत दिशा-निर्देशों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://asc.ind.in/ पर उपलब्ध है।

Tags