लखनऊ मण्डल के 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित होंगी अटल टिंकरिंग लैब

विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और पेटेंट को मिलेगी नई गति — डॉ. दिनेश कुमार
 
अटल टिंकरिंग लैब
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किए जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ मण्डल के कुल 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब (ATL) की स्थापना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव द्वारा इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Snmwwm

मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मण्डल डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना से बड़े विद्यार्थी समूह को विज्ञान, नवाचार, अनुसंधान एवं पेटेंट के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिलेगा, जो राजकीय विद्यालयों के लिए अब तक की सबसे बड़ी वैज्ञानिक सुविधा मानी जा रही है।

डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि चयनित विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना हेतु शासन एवं विभाग द्वारा बजट भी निर्गत कर दिया गया है। साथ ही प्रत्येक चयनित विद्यालय के तीन शिक्षकों को अटल टिंकरिंग लैब सेवा प्रदाता द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे अपने विद्यालय में स्थापित हाईटेक लैब का सुचारू संचालन कर सकें।

जनपदवार चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालय

लखनऊ जनपद (5 विद्यालय)

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चिनहट
राजकीय इंटर कॉलेज, सैरपुर
अभिनव विद्यालय, करौरा, मोहनलालगंज
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, नरही

सीतापुर जनपद (10 विद्यालय — सर्वाधिक)

राजकीय इंटर कॉलेज, बाँसुरा
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नेरी
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
बनियामऊ
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सीतापुर
पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, जुदौरा पचदेवरा चौबे
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, इमलिया

सुल्तानपुर

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ममदापुर
राजकीय इंटर कॉलेज, जनुआ
राजकीय इंटर कॉलेज, गणेशपुर नेवादा
राजकीय इंटर कॉलेज, लैलखुर्द
हरदोई जनपद (4 विद्यालय)
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बिलग्राम
पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, शिकरोहरी
पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, जरौआ
पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, खसरौल
रायबरेली जनपद (5 विद्यालय)
पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, हरिपुर निहस्था
पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज,

रायबरेली

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लालगंज
राजकीय इंटर कॉलेज, छतोह
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, खीरों

उन्नाव जनपद (2 विद्यालय)

स्व. श्रीराम मिश्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गंजमुरादाबाद

लखीमपुर खीरी जनपद (2 विद्यालय)

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फूलबेहड़
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कुकरा
इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह द्वारा लखनऊ मण्डल के सभी जनपदों (लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली एवं उन्नाव) के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप चयनित विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना सुनिश्चित की जाए।

Tags